सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Vindhya Expressway 330 km will connect Varanasi and Prayagraj to Sonanchal

Vindhya Expressway: बनारस, प्रयागराज को सोनांचल से जोड़ेगा 330 किमी का विंध्य एक्सप्रेस-वे, शुरू हुआ सर्वे

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 10 Jan 2026 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार

Vindhya Expressway: विंध्य एक्सप्रेसवे के सर्वे की जिम्मेदारी चेन्नई की कंपनी को दी गई है। टीम पिछले तीन दिनों से म्योरपुर क्षेत्र में सर्वे कर रही है। ये एक्सप्रेसवे बनारस, चंदौली होते हुए सोनभद्र को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।

Vindhya Expressway 330 km will connect Varanasi and Prayagraj to Sonanchal
एक्सप्रेसवे - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश सरकार ने विंध्य एक्सप्रेसवे के सर्वे की जिम्मेदारी चेन्नई की अलमोंडज कंपनी को दी है। कंपनी ने सर्वे शुरू कर दिया है। करीब 330 किमी लंबा विंध्य एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक जाएगा। बनारस, चंदौली होते हुए सोनभद्र को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। सर्वे के बाद इसी महीने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को सौंपी जाएगी। माना जा रहा कि वर्ष 2027 से पहले इस पर काम शुरू हो जाएगा। यूपी की छत्तीसगढ़, झारखंड सहित अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इस एक्सप्रेसवे की घोषणा पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेले के समापन पर की थी।

Trending Videos


एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित सोनभद्र से अन्य शहरों और राज्यों तक आवागमन सुगम बनेगा। चेन्नई की अलमोंडज कंपनी की टीम पिछले तीन दिनों से म्योरपुर क्षेत्र में सर्वे कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार को कंपनी के जूनियर सर्वेयर नितेश यादव और अरविंद कुमार ने रनटोला के जंगलों से होते हुए अंतिम छोर तक सर्वे किया। बताया कि हर 20 किमी पर एक सेटेलाइट कनेक्टिंग डिवाइस लगाकर 330 किलोमीटर के रूट का एक साथ सर्वे शुक्रवार को किया गया। रेणुकूट को आखिरी छोर मान कर सर्वे किया जा रहा है। ऐसे में एक्सप्रेसवे का समापन मुर्धवा और रनटोला के जंगल में होगा।

पल्हारी के रास्ते गुजरेगा एक्सप्रेसवे 

विंध्य एक्सप्रेसवे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के समानांतर बनेगा। रनटोला और मुर्धवा के बीच जंगलों से होता हुआ यह एक्सप्रेसवे दुद्धी-हाथीनाला मार्ग को क्रॉस करते हुए सीधे हरदी कोटा के कोन मार्ग पर चला जाएगा। वहां से सोन नदी पर नया पुल बनने के बाद इसे नगवां के पल्हारी होते हुए चंदौली के रास्ते वाराणसी से जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रा सुगम होगी।

इसे भी पढ़ें; आजमगढ़ में तड़तड़ाईं गोलियां: तीन बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार; पशु तस्करी व गैंगस्टर समेत कई मामले हैं दर्ज

क्या बोले अधिकारी 
विंध्य एक्सप्रेसवे के लिए कुल 330 किलोमीटर का सर्वे चल रहा है। सर्वे के बाद डीपीआर इस माह के अंत तक तैयार कर शासन को सौंप दी जाएगी। डीपीआर में स्पष्ट होगा कि कुल कितनी लागत आएगी और इस पर कितना खर्च होगा। -अरुण यादव, साइट इंचार्ज, अल्मोंडज कंपनी 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed