{"_id":"6962b43379298ab78c0e3244","slug":"a-cruise-terminal-will-also-be-built-on-the-front-ghat-land-is-being-searched-sonbhadra-news-c-20-vns1021-1251141-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सामने घाट पर भी बनेगा क्रूज टर्मिनल, खोजा जा रही जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सामने घाट पर भी बनेगा क्रूज टर्मिनल, खोजा जा रही जमीन
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
वाराणसी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार की देर शाम कमिश्नरी सभागार में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाओं की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि फ्रेट विलेज के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से वाराणसी सामने घाट पर क्रूज टर्मिनल के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।
एमएमटी बंदरगाह एवं फ्रेट विलेज के लिए अधिगृहीत भूमि के म्यूटेशन के संबंध में भी चर्चा हुई। एमएमटी बंदरगाह रामनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर में जमीन अधिग्रहण जल्द करने को कहा गया। बंदरगाह पर एसटीपी निर्माण को लेकर भी मंथन हुआ।
मंडलायुक्त ने चंदौली के ग्राम ताहिरपुर और मिलकीपुर में फ्रेट विलेज परियोजना के तहत चारदीवारी निर्माण को भी जल्द पूरा करने को कहा। वाराणसी में गंगा किनारे विभिन्न थानों पर जेट्टी लगाने का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर आईडब्ल्यूएआई के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एडीएम मिर्जापुर, एडीएम चंदौली, एसडीएम पीडीडीयू, एसडीएम सदर समेत परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
वाराणसी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार की देर शाम कमिश्नरी सभागार में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाओं की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि फ्रेट विलेज के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से वाराणसी सामने घाट पर क्रूज टर्मिनल के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।
एमएमटी बंदरगाह एवं फ्रेट विलेज के लिए अधिगृहीत भूमि के म्यूटेशन के संबंध में भी चर्चा हुई। एमएमटी बंदरगाह रामनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर में जमीन अधिग्रहण जल्द करने को कहा गया। बंदरगाह पर एसटीपी निर्माण को लेकर भी मंथन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडलायुक्त ने चंदौली के ग्राम ताहिरपुर और मिलकीपुर में फ्रेट विलेज परियोजना के तहत चारदीवारी निर्माण को भी जल्द पूरा करने को कहा। वाराणसी में गंगा किनारे विभिन्न थानों पर जेट्टी लगाने का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर आईडब्ल्यूएआई के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एडीएम मिर्जापुर, एडीएम चंदौली, एसडीएम पीडीडीयू, एसडीएम सदर समेत परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।