{"_id":"696d44b3ac4c13f9f7021885","slug":"ntpc-vindhyanagar-and-mirzapur-teams-won-the-matches-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-140608-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: एनटीपीसी विंध्यनगर व मिर्जापुर की टीम ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: एनटीपीसी विंध्यनगर व मिर्जापुर की टीम ने जीते मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
दुद्धी ब्लाॅक के महुली कस्बे में राजा बरियार शाह मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का 78वां आयोजन रविवार को शुरू हो गया। प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच में एनटीपीसी विंध्यनगर ने सारनाथ टीम को 3-1 गोल से हराया।
दूसरे मैच में मिर्जापुर ने पतरातु को 2-0 गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मुख्य अतिथि अजय कुमार रजक एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजय कुमार गोंड़ धुर्वे ने फीता काटकर एवं क्लब का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फुटबाॅल टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच एनटीपीसी विंध्यनगर और सारनाथ टीम के बीच हुआ। प्रथम हाफ के दसवें मिनट में विंंध्यनगर टीम के सोलह नंबर जर्सी के खिलाड़ी शिवम ने पहला गोल किया और खेल में रोमांच ला दिया।
अगले तीन मिनट के भीतर दूसरा गोल खाते ही सारनाथ की टीम मैच को अपने पाले में करने की भरसक कोशिश की और सेकंड हाॅफ का खेल शुरू होते ही सारनाथ टीम के खिलाड़ी राज ने विंध्यनगर की ओर एक गोल कर अपनी टीम में दम भरा।
खेल के अंतिम क्षणों में विंध्यनगर टीम के दो नंबर जर्सी खिलाड़ी अविनाश ने टीम की ओर से तीसरा गोल कर मैच को समेट दिया और प्रतियोगिता 3-1 गोल से जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच पतरातु और मिर्जापुर टीम के बीच हुआ। इसमें मैच के सेकंड हाॅफ में मिर्जापुर टीम के खिलाड़ी ने पतरातु की ओर आक्रामक तरीके से गोल कर खेल में रोमांच ला दिया। संवाद
Trending Videos
दूसरे मैच में मिर्जापुर ने पतरातु को 2-0 गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मुख्य अतिथि अजय कुमार रजक एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजय कुमार गोंड़ धुर्वे ने फीता काटकर एवं क्लब का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फुटबाॅल टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच एनटीपीसी विंध्यनगर और सारनाथ टीम के बीच हुआ। प्रथम हाफ के दसवें मिनट में विंंध्यनगर टीम के सोलह नंबर जर्सी के खिलाड़ी शिवम ने पहला गोल किया और खेल में रोमांच ला दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले तीन मिनट के भीतर दूसरा गोल खाते ही सारनाथ की टीम मैच को अपने पाले में करने की भरसक कोशिश की और सेकंड हाॅफ का खेल शुरू होते ही सारनाथ टीम के खिलाड़ी राज ने विंध्यनगर की ओर एक गोल कर अपनी टीम में दम भरा।
खेल के अंतिम क्षणों में विंध्यनगर टीम के दो नंबर जर्सी खिलाड़ी अविनाश ने टीम की ओर से तीसरा गोल कर मैच को समेट दिया और प्रतियोगिता 3-1 गोल से जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच पतरातु और मिर्जापुर टीम के बीच हुआ। इसमें मैच के सेकंड हाॅफ में मिर्जापुर टीम के खिलाड़ी ने पतरातु की ओर आक्रामक तरीके से गोल कर खेल में रोमांच ला दिया। संवाद
