सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Diwali 2025: Peanuts mixed in cashew burfi aluminium mixed in silver foil in sonbhadra

Diwali 2025: मिलावट का खेल हुआ तेज, काजू की बर्फी में मूंगफली, चांदी के वरक में एल्युमिनियम की मिलावट

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Wed, 15 Oct 2025 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार

त्योहार आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट शुरू हो गया है। सोनभद्र में काजू की बर्फी में मूंगफली तो चांदी के वरक में एल्युमिनियम की मिलावट का मामला सामने आया है। 

Diwali 2025: Peanuts mixed in cashew burfi aluminium mixed in silver foil in sonbhadra
घोरावल में मिठाई की दुकान में जांच करते अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल तेज हो गया है। काजू की बर्फी में मूंगफली मिलाकर बेची जा रही है तो चांदी की जगह मिठाइयों पर एल्युमिनियम के वरक लगाने के मामले सामने आ रहे हैं। 240 नमूनों में 125 गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे। हर दूसरा नमूना जांच में फेल हुआ है। खोवा, बर्फी, दूध, पनीर के नमूनों की यह रिपोर्ट तीन से चार महीने बाद आई है, तब तक लोग इनका सेवन कर चुके हैं।

Trending Videos


वित्तीय वर्ष 2024-25 में 177 जगहों पर जांच कर 187 नमूने उठाए गए थे। वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक इसमें से 138 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 74 नमूने अधोमानक (सब स्टैंडर्ड) और तीन असुरक्षित पाए गए। इसमें खोवा के 37 में 30, पनीर के 15 में 14, बटर का एक में एक, दूध से निर्मित मिठाई के 10 नमूनों में चार, सरसों तेल के तीन में एक, रिफाइंड के पांच में दो, डिब्बाबंद-सूखे फल के पांच में दो, मसालों के पांच में से दो अधोमानक, दो असुरक्षित, अनाज के चार में एक, दाल के तीन में दो, बोतलबंद पानी के चार में एक, दूध के साथ अन्य वस्तुएं मिलाकर बनाई गई मिठाइयों के 14 में पांच, नमकीन के नौ में तीन, अन्य खाद्य पदार्थों के नौ में दो नमूने फेल पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पान मसाला का एक नमूना असुरक्षित मिला। इसी तरह अप्रैल से सितंबर के बीच 135 नमूने जांच के लिए भेजे गए। उसमें 102 की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें 46 अधोमानक, एक नमूना असुरक्षित और एक की गुणवत्ता के बारे में गलत जानकारी दिए जाने की बात सामने आई।

इसे भी पढ़ें; UP News: बीएचयू में शव देख मची सनसनी, दौड़े सुरक्षाकर्मी; वीडियो बनाने लगे छात्र; जांच में निकला कूड़ा

12 महीने में 80 मामलों का निबटारा, 15.55 लाख जुर्माना  

खराब गुणवत्ता-मिलावट वाले मामलों को लेकर 12 माह के भीतर जहां प्रशासनिक अधिकारी के यहां 68 और न्यायालय में छह मामले सुनवाई के लिए दाखिल किए गए। वहीं इस अवधि में प्रशासनिक अधिकारी स्तर पर तेजी दिखाते हुए नए-पुराने मामलों सहित कुल 80 प्रकरणों का निबटारा करते हुए 15.55 लाख अर्थदंड लगाया गया। इसमें दूध के 27 नमूनों को लेकर तीन लाख 75 हजार, खोवा के 10 मामलों में एक लाख 78 हजार, पनीर के 12 मामलों में दो लाख तीन हजार, घी के एक मामले में 25 हजार, दूध से बनी मिठाइयों के मामले में 15 हजार, अन्य चार मामलों में 91 हजार, सरसों तेल के चार मामलों में दो लाख 10 हजार, रिफाइंड आयल के एक मामले में 91 हजार, सूखे-डिब्बा बंद फल के छह मामलों में एक लाख 10 हजार, अनाज के पांच मामले में एक लाख छह हजार, दाल के एक मामले में 39 हजार, बोतलबंद पानी के एक मामले में 20 हजार, दूध के साथ अन्य सामग्रियों को मिलाकर बनाई गई मिठाइयों के के दो मामले में 25 हजार, बेकरी के दो मामलों में 30 हजार, नमकीन के एक मामले में 18 हजार, नमक के एक मामले में 10 हजार, एक अन्य मामले में आठ हजार का जुर्माना लगाया गया।

ऐसे पकड़ें मिलावट, इन चीजों को लेकर बरतें सावधानी 

  • जब भी कोई पैक्ड सामग्री खरीदें उसके निर्माण और एक्सपायर की तिथि पर नजर जरूर डालें।
  • दूध में अगर पानी मिला है तो शीशे के चिकने बोर्ड को थोड़ा टेढ़ा पकड़ते हुए उस पर दूध की कुछ बूंदें डालें। दूध सही होगा तो बूंदें धीरे-धीरे निशान छोड़ते हुए जाएंगी। पानी होगा तो तेजी से नीचे जाएंगी। निशान भी नहीं दिखेगा।
  • दूध में डिटर्जेंट या यूरिया की मिलावट जांचने के लिए शीशे के गिलास में 10 मिलीलीटर दूध लें। उसमें उतना ही पानी मिलाएं। इसे ढककर जोर से हिलाएं। अगर इस पर झाग की परत ज्यादा मोटी तो इसमें यूरिया या साबुन की मिलावट है।
  • मिठाइयों पर चांदी के वरक असली है या नकली इसकी जांच के लिए चांदी के वरक को अपनी दो उंगलियों के बीच दबाइए। अगर चांदी का वरक होगा तो पाउडर बन जाएगा। अल्युमिनियम का होगा तो छोटे-छोटे टुकड़े बनेंगे।
  • आधा चम्मच घी शीशे की कटोरी में डालें और उसमें तीन बूंद आयोडीन की डालें। अगर दूध कर दंग बूंद पड़ते ही सुनहले से नीला हो जा रहा है तो उसमें उबला हुआ आलू या शकरकंद मिला हुआ है।
  • अरहर की दाल को पानी भरे शीशे की गिलास में डालकर चम्मच से मिलाएं। कुछ देर बाद पानी का रंग हल्का पीला हो गया तो मिलावट है।
  • स्टील के चक्कर में हींग को लौ के उपर रखें। अगर हींग असली है तो वह कपूर की तरह जलने लगेगी।
  • काली मिर्च पानी में डालने पर नीचे बैठ जानी चाहिए। वहीं लाल मिर्च पानी में डालने पर रंग छोड़ता तो गड़बड़ है।

(नोट: खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार)
 


क्या बोले अधिकारी

  • कई चीजों में केमिकल की मिलावट होती है, जिसे आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता। फिर भी जागरूक रहें तो खराब सामग्री खरीदने से बचा जा सकता है। जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार अभियान चला रही हैं। -योगेश त्रिवेदी, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed