{"_id":"68f0c73b574f548d050d8d9e","slug":"young-man-committed-suicide-by-consuming-poison-and-slitting-his-throat-in-sonbhadra-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में खौफनाक वारदात: पहले जहर खाया, फिर ब्लेड से गला रेतकर की आत्महत्या, घटना के समय घर पर अकेले था युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में खौफनाक वारदात: पहले जहर खाया, फिर ब्लेड से गला रेतकर की आत्महत्या, घटना के समय घर पर अकेले था युवक
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के घोरपा गांव में दर्दनाक घटना हुई। बृहस्पतिवार को एक युवक ने घर में खुद को अकेला पाकर पहले जहर खाया, फिर गला रेतकर खुदकुशी कर ली।

घटनास्थल पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के घोरपा गांव में एक युवक ने पहले सल्फॉस की गोली खाई। फिर ब्लेड से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है
क्या है पूरा मामला
घोरपा गांव निवासी रमाकांत यादव (22) पुत्र जय कुमार यादव बृहस्पतिवार की सुबह रोज की तरह नाश्ता करने के बाद घर में ही था। उसके पिता राजगीर मिस्त्री का काम करने बाहर गए थे और मां खेत में धान की कटाई कर रही थीं। इसी बीच रमाकांत ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सल्फॉस की छह गोलियां निगलने के बाद ब्लेड से अपना गला काट लिया।
गंभीर हालत में उसने किसी तरह अपने जीजा को फोन कर आपबीती बताई। सूचना पर पहुंचे परिजन जब कमरे में पहुंचे तो रमाकांत को लहूलुहान हालत में देखकर हैरान रह गए। आनन-फानन ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिए दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
क्या है पूरा मामला
घोरपा गांव निवासी रमाकांत यादव (22) पुत्र जय कुमार यादव बृहस्पतिवार की सुबह रोज की तरह नाश्ता करने के बाद घर में ही था। उसके पिता राजगीर मिस्त्री का काम करने बाहर गए थे और मां खेत में धान की कटाई कर रही थीं। इसी बीच रमाकांत ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सल्फॉस की छह गोलियां निगलने के बाद ब्लेड से अपना गला काट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर हालत में उसने किसी तरह अपने जीजा को फोन कर आपबीती बताई। सूचना पर पहुंचे परिजन जब कमरे में पहुंचे तो रमाकांत को लहूलुहान हालत में देखकर हैरान रह गए। आनन-फानन ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिए दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।