{"_id":"6973de9b1e9635c1a10f0d14","slug":"uma-maheshwar-was-adorned-with-mustard-flowers-and-mango-blossoms-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-140903-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सरसों के फूल और आम के बौर से हुआ उमा-महेश्वर का शृंगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सरसों के फूल और आम के बौर से हुआ उमा-महेश्वर का शृंगार
विज्ञापन
विज्ञापन
वसंत पंचमी पर शिवद्वार स्थित उमा-महेश्वर का सरसों के फूल, आम के बौर, मेवा और बेलपत्र से शृंगार किया गया। शिवद्वार के साथ जिले के शिवालयों में पूरे दिन दर्शन पूजन का सिलसिल चला। मेले में लोगों ने खूब खरीदारी भी की। शिवद्वार मंदिर में वसंत पंचमी पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। ब्रह्मकाल में मुख्य पुजारी सुरेश गिरि, पुजारी अजय गिरि, पुजारी शिवराज गिरि, अरविंद गिरि ने उमा-महेश्वर की प्रतिमा का शृंगार किया। अजय गिरि ने बताया कि उमा-महेश्वर की प्रतिमा को शहद, गंगाजल, दूध, दही और घी से स्नान कराया गया। शृंगार के पश्चात मंदिर के कपाट खोल दिए गए। भोर से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिर प्रबंधन के अनुसार करीब 10 हजार दर्शनार्थियों ने मंदिर में दर्शन पूजन किया। मेले में पूजा सामग्री, शृंगार का सामान, मिठाई, खिलौने की सैकड़ों दुकाने लगी रहीं जहां दर्शनार्थियों ने बच्चों के साथ खरीदारी की। इस ऐतिहासिक मेले की पहचान गुड़ की जलेबी का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नायब तहसीलदार विदित तिवारी, प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, शिवद्वार चौकी प्रभारी कविंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौजूद रहीं। सतद्वारी ग्राम प्रधान सियाराम यादव, शिवद्वार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रसाद बैसवार व्यवस्था में लगे रहे। पंचायत विभाग से दो दर्जन सफाईकर्मी, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत विभिन्न संस्थाओं ने व्यवस्था में योगदान दिया।
--
सरस्वती प्रतिमा का हुआ अनावरण
चोपन। वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह रहे। उन्होंने पूजन करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिमा अनावरण के उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, नृत्य, गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य अमरेश चंद्र पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, मनोज, रामसभा मिश्रा, प्रदीप आदि रहे।
-- -
रुद्राभिषेक के बाद हुआ भंडारा
करमा/रेणुसागर। विकास खंड करमा के जोगिनी गांव के लोढौटा महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को विजय मिश्रा के नेतृत्व मे अभिषेकात्मक रुद्र के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सोहनलाल श्रीमाली उपस्थित रहे। उन्होंने वर्तमान सरकार की योजनाओं को गिनाया। इसके बाद जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रत्नेश पटेल, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, भगवती शुक्ला, अजय कुमार त्रिपाठी, कमलेश पांडेय आदि रहे। संचालन विंध्यवासिनी मिश्र ने किया। वहीं अनपरा के काशी मोड़ के बजरंगनगर में स्थित औराडांड पहाड़ी पर हनुमान मंदिर परिसर में पांच दिवसीय अखंड हरिकीर्तन के समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पुजारी लालचंद ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
--
Trending Videos
सरस्वती प्रतिमा का हुआ अनावरण
चोपन। वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह रहे। उन्होंने पूजन करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिमा अनावरण के उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, नृत्य, गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य अमरेश चंद्र पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, मनोज, रामसभा मिश्रा, प्रदीप आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्राभिषेक के बाद हुआ भंडारा
करमा/रेणुसागर। विकास खंड करमा के जोगिनी गांव के लोढौटा महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को विजय मिश्रा के नेतृत्व मे अभिषेकात्मक रुद्र के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सोहनलाल श्रीमाली उपस्थित रहे। उन्होंने वर्तमान सरकार की योजनाओं को गिनाया। इसके बाद जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रत्नेश पटेल, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, भगवती शुक्ला, अजय कुमार त्रिपाठी, कमलेश पांडेय आदि रहे। संचालन विंध्यवासिनी मिश्र ने किया। वहीं अनपरा के काशी मोड़ के बजरंगनगर में स्थित औराडांड पहाड़ी पर हनुमान मंदिर परिसर में पांच दिवसीय अखंड हरिकीर्तन के समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पुजारी लालचंद ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
