{"_id":"6973dc04a1d81a716703f268","slug":"rural-stadium-to-be-built-on-12-bighas-of-land-in-parni-sonbhadra-news-c-194-1-son1010-140886-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: परनी में बारह बीघा भूमि पर बनेगा ग्रामीण स्टेडियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: परनी में बारह बीघा भूमि पर बनेगा ग्रामीण स्टेडियम
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास खंड म्योरपुर के परनी गांव के ग्रामीणों को जल्द ही खेल सुविधाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। म्योरपुर एयरपोर्ट के समीप स्थित परनी गांव में लगभग बारह बीघा भूमि पर ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
ग्राम पंचायत की पहल पर राजस्व विभाग की टीम ने प्रस्तावित भूमि का विधिवत चिह्नांकन कर लिया है और इससे संबंधित सभी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कार्यालय को सौंप दी गई है। शासन स्तर से स्वीकृति मिलते ही स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि डीएम की ओर से पूर्व में अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा जारी शासनादेश का हवाला देते हुए विकास खंड म्योरपुर में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। शासनादेश के अनुसार मानक के अनुरूप भूमि का चयन कर उसे महानिदेशक, प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने परनी गांव में पहुंचकर गाटा संख्या 1546 एवं 1547 में स्थित ग्राम समाज की भूमि का निरीक्षण किया और मानकों के अनुसार भूमि को उपयुक्त पाते हुए चिन्हांकन की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई। इससे पहले ग्राम प्रधान जगनारायण की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर ग्राम समाज की उक्त भूमि को ग्रामीण स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित करते हुए ग्राम सभा से प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए शुक्रवार को ग्राम प्रधान की अगुवाई में संबंधित रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत की गई। ग्राम प्रधान जगनारायण ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से सभी आवश्यक प्रस्ताव और औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उपजिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन से जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी, जिसके बाद ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिलेंगे, साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।
Trending Videos
ग्राम पंचायत की पहल पर राजस्व विभाग की टीम ने प्रस्तावित भूमि का विधिवत चिह्नांकन कर लिया है और इससे संबंधित सभी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कार्यालय को सौंप दी गई है। शासन स्तर से स्वीकृति मिलते ही स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि डीएम की ओर से पूर्व में अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा जारी शासनादेश का हवाला देते हुए विकास खंड म्योरपुर में ग्रामीण स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। शासनादेश के अनुसार मानक के अनुरूप भूमि का चयन कर उसे महानिदेशक, प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने परनी गांव में पहुंचकर गाटा संख्या 1546 एवं 1547 में स्थित ग्राम समाज की भूमि का निरीक्षण किया और मानकों के अनुसार भूमि को उपयुक्त पाते हुए चिन्हांकन की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई। इससे पहले ग्राम प्रधान जगनारायण की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर ग्राम समाज की उक्त भूमि को ग्रामीण स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित करते हुए ग्राम सभा से प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए शुक्रवार को ग्राम प्रधान की अगुवाई में संबंधित रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत की गई। ग्राम प्रधान जगनारायण ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से सभी आवश्यक प्रस्ताव और औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उपजिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन से जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी, जिसके बाद ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिलेंगे, साथ ही ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
