UP: पत्नी के आशिक ने की थी पति की हत्या...गिरफ्तार, मारने से पहले पिलाई शराब; फिर कुल्हाड़ी से कूच दिया सिर
यूपी के सोनभद्र में बीते दो सितंबर को झाड़ी में एक युवक की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम के उसकी हत्या की रिपोर्ट आई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने सारा सच उगल दिया।

विस्तार
Sonbhadra News: गत दो सितंबर को डाला नई बस्ती निवासी संजय गोंड की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। हत्यारोपी वीरेंद्र गोंड को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके पास से कुल्हाड़ी भी बरामद की है।

पुलिस का दावा है कि संजय की पत्नी से वीरेंद्र प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। इसी उद्देश्य से उसने संजय को घर से बुलाकर शराब पिलाई और फिर कुल्हाड़ी से वार कर जान ले ली।
संजय गोंड का शव लहूलुहान हाल में घर से कुछ दूरी पर स्थित नाले के बगल में झाड़ियों के बीच पाया गया था। उसके सिर पर गहरे जख्म थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोपन एसओ विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि नई बस्ती निवासी वीरेंद्र गोंड पड़ोस के ही संजय गोंड की पत्नी देवी से प्रेम करता था और उससे शादी भी करना चाहता था। इसकी भनक संजय को हो गई थी। इसके बाद वीरेंद्र ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
इसी के तहत उसने दो सितंबर की शाम को ही घर से कुल्हाड़ी लेकर उसे नाले के बगल में छिपा दिया था। इसके बाद संजय गोंड को घटनास्थल के पास ले जाकर अधिक शराब पिलाई। उसके नशे में धुत होने पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर संजय की हत्या कर दी। हत्या के बाद बीते चार सितंबर की सुबह चोपन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अहमदाबाद भाग गया था। वहां खर्चे के लिए पैसा खत्म होने के कारण पैसा लेने वापस आया था।
शनिवार की सुबह चोपन नगर पंचायत कार्यालय मोड़ के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना स्थल के पास झाड़ी में छिपाकर रखी गई कुल्हाड़ी को बरामद किया गया। इस बाबत एसओ ने बताया कि आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।