{"_id":"697a53be48b0fd45570196c7","slug":"122-center-administrators-appointed-in-the-district-instructions-given-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-149044-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: जिले में बनाए गए 122 केंद्र व्यवस्थापक, दिए गए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: जिले में बनाए गए 122 केंद्र व्यवस्थापक, दिए गए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले में 122 केंद्र पर होने जा रही बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों की घोषणा कर दी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों को केंद्र पर स्ट्रांग रूम में पालीवार प्रश्न-पत्रों के सुरक्षित रख-रखाव, अवशेष प्रश्न-पत्रों व बंडल स्लिप को रखने के लिए चार लोहे की डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय डबल लॉक अलमारी के पहले लॉक की चाबी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास व दूसरे लॉक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रखी गई पहले लॉक की एक अन्य चाभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रहेगी। डबल लॉक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास उपलब्ध चाबियों से खोला जाएगा।
वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की अनुपस्थिति में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रखी चाबी का उपयोग आपात परिस्थितियों में ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ओर से किया जाएगा। (संवाद)
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों को केंद्र पर स्ट्रांग रूम में पालीवार प्रश्न-पत्रों के सुरक्षित रख-रखाव, अवशेष प्रश्न-पत्रों व बंडल स्लिप को रखने के लिए चार लोहे की डबल लॉक अलमारी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय डबल लॉक अलमारी के पहले लॉक की चाबी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास व दूसरे लॉक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रखी गई पहले लॉक की एक अन्य चाभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रहेगी। डबल लॉक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास उपलब्ध चाबियों से खोला जाएगा।
वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की अनुपस्थिति में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रखी चाबी का उपयोग आपात परिस्थितियों में ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ओर से किया जाएगा। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
