{"_id":"697a551060f15d16e2026c82","slug":"class-3-student-kidnapped-teacher-arrested-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-148981-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: कक्षा तीन की छात्रा का अपहरण, शिक्षक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: कक्षा तीन की छात्रा का अपहरण, शिक्षक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदा (सुल्तानपुर)। छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली कक्षा तीन की एक छात्रा का मंगलवार को स्कूल के ही शिक्षक पीपी कमैचा निवासी अब्दुल रशीद मौलवी ने अपहरण कर लिया। उसे चार पहिया वाहन में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया। इस बीच बच्ची के चिल्लाने पर उसने चाकू से गला काटने की धमकी भी दी।
डरी सहमी बच्ची को दो घंटे बाद एक मस्जिद के पास छोड़कर आरोपी भाग निकला। किसी तरह एक किमी की दूरी तयकर बच्ची घर पहुंची और काफी देर बाद घटना के बारे में परिजनों से बताया। बुधवार को परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। चांदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
चांदा के एक गांव निवासी व्यक्ति के अनुसार, उनकी नातिन (07) एक सरकारी विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। मंगलवार सुबह वह घर से स्कूल गई थी। आरोप है कि दोपहर 3:30 बजे छुट्टी के बाद आरोपी शिक्षक अब्दुल रशीद ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर चार पहिया वाहन में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी शिक्षक उसके सिर पर गमछा बांधकर उसे अज्ञात स्थान पर ले गया।
करीब दो घंटे बाद आरोपी शिक्षक छात्रा को घर से लगभग एक किमी की दूरी पर छोड़ गया। दहशत में आई छात्रा किसी तरह रोते हुए अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताया। आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने चाकू दिखाकर उसे डराया-धमकाया था। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक का आचरण संदिग्ध है, और वह पहले भी बच्चों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है।
बुधवार को परिजनों ने प्रकरण की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद चांदा थाने में तहरीर दी गई। चांदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्र ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीपी कमैचा खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच बीईओ करौंदीकला को दी गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरोपी शिक्षक अनुपस्थित था।
Trending Videos
डरी सहमी बच्ची को दो घंटे बाद एक मस्जिद के पास छोड़कर आरोपी भाग निकला। किसी तरह एक किमी की दूरी तयकर बच्ची घर पहुंची और काफी देर बाद घटना के बारे में परिजनों से बताया। बुधवार को परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। चांदा पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदा के एक गांव निवासी व्यक्ति के अनुसार, उनकी नातिन (07) एक सरकारी विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। मंगलवार सुबह वह घर से स्कूल गई थी। आरोप है कि दोपहर 3:30 बजे छुट्टी के बाद आरोपी शिक्षक अब्दुल रशीद ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर चार पहिया वाहन में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी शिक्षक उसके सिर पर गमछा बांधकर उसे अज्ञात स्थान पर ले गया।
करीब दो घंटे बाद आरोपी शिक्षक छात्रा को घर से लगभग एक किमी की दूरी पर छोड़ गया। दहशत में आई छात्रा किसी तरह रोते हुए अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताया। आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने चाकू दिखाकर उसे डराया-धमकाया था। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक का आचरण संदिग्ध है, और वह पहले भी बच्चों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है।
बुधवार को परिजनों ने प्रकरण की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद चांदा थाने में तहरीर दी गई। चांदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्र ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीपी कमैचा खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच बीईओ करौंदीकला को दी गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरोपी शिक्षक अनुपस्थित था।
