{"_id":"697a5298e1813ce5c90ce55b","slug":"passengers-facing-difficulties-on-the-alternative-route-to-the-railway-station-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-149009-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: रेलवे स्टेशन के वैकल्पिक मार्ग पर दुश्वारियां झेल रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: रेलवे स्टेशन के वैकल्पिक मार्ग पर दुश्वारियां झेल रहे यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन के वैकल्पिक मार्ग पर हुआ जलभराव। -स्रोत- यात्री
विज्ञापन
सुल्तानपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। मुख्य प्रवेश मार्ग बंद होने के बाद बनाए गए वैकल्पिक रास्ते की बदहाल स्थिति यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है।
रेलवे कर्मचारियों के पुराने आवास को तोड़कर तैयार किए गए इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हुआ है। आसपास की नालियों का पानी रास्ते में भरा है, जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
इस वैकल्पिक मार्ग से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन गड्ढों और कीचड़ के कारण चलना तक मुश्किल हो गया है। प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय भीड़ बढ़ने पर हालात और गंभीर हो जाते हैं। फिसलन के चलते कई यात्री चोटिल भी हो चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों को उठानी पड़ रही है।
यात्री राजकुमार ने बताया कि मार्ग पर बने गड्ढों के कारण ई-रिक्शा अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं घनश्याम तिवारी ने कहा कि इस समस्या की शिकायत स्थानीय रेल अधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि कार्यदायी संस्था को वैकल्पिक मार्ग की स्थिति में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं और समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
रेलवे कर्मचारियों के पुराने आवास को तोड़कर तैयार किए गए इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हुआ है। आसपास की नालियों का पानी रास्ते में भरा है, जिससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वैकल्पिक मार्ग से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन गड्ढों और कीचड़ के कारण चलना तक मुश्किल हो गया है। प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय भीड़ बढ़ने पर हालात और गंभीर हो जाते हैं। फिसलन के चलते कई यात्री चोटिल भी हो चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों को उठानी पड़ रही है।
यात्री राजकुमार ने बताया कि मार्ग पर बने गड्ढों के कारण ई-रिक्शा अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं घनश्याम तिवारी ने कहा कि इस समस्या की शिकायत स्थानीय रेल अधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि कार्यदायी संस्था को वैकल्पिक मार्ग की स्थिति में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं और समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई की जा रही है।
