{"_id":"686c22c38a55e5769202c762","slug":"about-2100-plants-planted-in-forest-festival-campaign-about-2100-plants-planted-in-forest-festival-campaign-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-136559-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: वन महोत्सव अभियान में रोपे गए करीब 2100 पौधे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: वन महोत्सव अभियान में रोपे गए करीब 2100 पौधे
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन

सुल्तानपुर। शासन के निर्देश पर एक से सात जुलाई तक वन विभाग की ओर से जिले में वन महोत्सव अभियान चलाया गया। विभाग के मुताबिक करीब 2100 पौधों का रोपण किया गया।
वन महोत्सव के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान एक से सात जुलाई तक चलाया गया। विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। अभियान के अंतिम दिन सोमवार को दूबेपुर विकास खंड के महेशनाथ धाम मंदिर के बगल नलकूप परिसर में विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पौधरोपण किया। जैतापुर प्रधान संदीप सिंह ने ग्रामीणों से पौधे रोपित कराते हुए उसकी रखवाली का संकल्प दिलाया। इस मौके पर किसान कुंवर बहादुर सिंह, गुलाब सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
बॉक्स-
मिश्रौली में आम, महुआ, नीम, पीपल और आंवला का हुआ रोपण
फोटो संख्या-23
गोसाईगंज (सुल्तानपुर)। मिश्रौली पंचायत भवन पर आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे लगाए। इस दौरान आम, महुआ, नीम, पीपल और आंवला के 15 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण में प्रधान प्रतिनिधि राजमणि मिश्र, प्रधान बजरंग बहादुर सिंह और राजितराम वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर वन दरोगा चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार, नवीन सिंह, सुनील वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
वन महोत्सव अभियान संपन्न
प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग अमित सिंह ने कहा कि वन महोत्सव अभियान का सोमवार को समापन हो गया। एक से सात जुलाई तक चले अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के 2100 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को वृहद पौधरोपण अभियान के तहत एक साथ पौधे रोपित कर जिले में रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
वन महोत्सव के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान एक से सात जुलाई तक चलाया गया। विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। अभियान के अंतिम दिन सोमवार को दूबेपुर विकास खंड के महेशनाथ धाम मंदिर के बगल नलकूप परिसर में विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पौधरोपण किया। जैतापुर प्रधान संदीप सिंह ने ग्रामीणों से पौधे रोपित कराते हुए उसकी रखवाली का संकल्प दिलाया। इस मौके पर किसान कुंवर बहादुर सिंह, गुलाब सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स-
मिश्रौली में आम, महुआ, नीम, पीपल और आंवला का हुआ रोपण
फोटो संख्या-23
गोसाईगंज (सुल्तानपुर)। मिश्रौली पंचायत भवन पर आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे लगाए। इस दौरान आम, महुआ, नीम, पीपल और आंवला के 15 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण में प्रधान प्रतिनिधि राजमणि मिश्र, प्रधान बजरंग बहादुर सिंह और राजितराम वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर वन दरोगा चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार, नवीन सिंह, सुनील वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
वन महोत्सव अभियान संपन्न
प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग अमित सिंह ने कहा कि वन महोत्सव अभियान का सोमवार को समापन हो गया। एक से सात जुलाई तक चले अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के 2100 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को वृहद पौधरोपण अभियान के तहत एक साथ पौधे रोपित कर जिले में रिकॉर्ड बनाया जाएगा।