{"_id":"686cd3e73454c903b10ff208","slug":"video-sathagathha-parasathataya-ma-sapa-nata-ka-mata-paca-thana-pahal-fasabka-para-pasata-karaka-jataii-tha-aashaka-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"संदिग्ध परिस्थितियों में सपा नेता की मौत, पांच दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट करके जताई थी आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संदिग्ध परिस्थितियों में सपा नेता की मौत, पांच दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट करके जताई थी आशंका
यूपी के सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि सुबह सुनील ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय के साले पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या करवाने की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
मामला चांदा कोतवाली के मदारडीह गांव का है। गांव निवासी सपा का पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव आगामी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ना चाहता था। ये बात इसी गांव के रहने वाले विवेक मिश्रा और सोनावा निवासी सुशील निषाद को नागवार लगी। उन्होंने उसे चुनाव न लड़ने की चेतावनी दी थी। साथ ही ये भी कहा था कि अगर चुनाव लड़ोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।
गौरतलब हो कि विवेक मिश्रा लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय के साले हैं। बीती तीन जुलाई को सुनील यादव ने अपने फेसबुक पर इससे संबंधित पोस्ट की। डीजीपी, सुल्तानपुर एसपी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पर टैग भी किया था। लेकिन, बाद में उसकी इस पोस्ट को डिलीट करवा दिया गया।
अब रविवार को सुनील यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुनील की मौत की खबर लगते ही लोग इसे फेसबुक पोस्ट से जोड़कर देखने लगे। मृतक सुनील के भाई भी बाहर रहते हैं। ऐसे में उन्हें भी यहां के राजनीति की कोई जानकारी नहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।