{"_id":"686c2376992c243e78056d5c","slug":"former-sp-sector-in-charge-dies-under-suspicious-circumstances-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-136565-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में सपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में सपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन

चांदा के मदारडीह गांव में रोते-बिलखते परिजन।
चांदा (सुल्तानपुर)। मदारडीह गांव निवासी सपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव (35) की रविवार दोपहर की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुुंचे। जहां से मेडिकल कॉलेज सुुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में सुनील की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे। परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मदारडीह गांव निवासी तुुलसीराम के आरोप के मुताबिक, उनके पुत्र सुनील का तीन जुलाई को टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में सुनील घायल हो गए थे। तभी से सुनील की तबीयत खराब चल रही थी। उनका निजी अस्पताल से इलाज भी चल रहा था।
चांदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल सकेगी। सोमवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद सुनील का शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सुनील सपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी थे। वह प्रधानी का चुनाव लड़ना चाह रहे थे। इसी बात पर कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। सोमवार को मदारडीह गांव में उनके घर पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों की भीड़ दिन भर लगी रही।
फेसबुक पोस्ट में जताई थी हत्या की आशंका
सुनील ने मौत से पहले अपने फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट लिखा था। जिसमें उसने मदारडीह निवासी विवेक मिश्र और सोनावा के सुशील निषाद पर प्रधानी का चुनाव लड़ने पर हत्या करवाने की बात लिखी थी। साथ ही लिखा था कि विवेक पूर्व विधायक के साले हैं। हालांकि, यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया गया था।
बेटे की बरही के दिन पिता की मौत
चांदा (सुल्तानपुर)। सुनील की एक बेटी दीपा (02) व एक बेटा है। बेटे की रविवार को बरही भी थी। सुनील तीन भाइयों में मझला था। उसकी मौत से पत्नी सरिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन

Trending Videos
मदारडीह गांव निवासी तुुलसीराम के आरोप के मुताबिक, उनके पुत्र सुनील का तीन जुलाई को टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में सुनील घायल हो गए थे। तभी से सुनील की तबीयत खराब चल रही थी। उनका निजी अस्पताल से इलाज भी चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदा थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल सकेगी। सोमवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद सुनील का शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सुनील सपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी थे। वह प्रधानी का चुनाव लड़ना चाह रहे थे। इसी बात पर कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। सोमवार को मदारडीह गांव में उनके घर पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों की भीड़ दिन भर लगी रही।
फेसबुक पोस्ट में जताई थी हत्या की आशंका
सुनील ने मौत से पहले अपने फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट लिखा था। जिसमें उसने मदारडीह निवासी विवेक मिश्र और सोनावा के सुशील निषाद पर प्रधानी का चुनाव लड़ने पर हत्या करवाने की बात लिखी थी। साथ ही लिखा था कि विवेक पूर्व विधायक के साले हैं। हालांकि, यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया गया था।
बेटे की बरही के दिन पिता की मौत
चांदा (सुल्तानपुर)। सुनील की एक बेटी दीपा (02) व एक बेटा है। बेटे की रविवार को बरही भी थी। सुनील तीन भाइयों में मझला था। उसकी मौत से पत्नी सरिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।