सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sultanpur News ›   After the storm, supply to most feeders stopped overnight, people in distress

Sultanpur News: आंधी के बाद रात भर ठप रही अधिकांश फीडरों की आपूर्ति, लोग बेहाल

संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर Updated Fri, 09 May 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
After the storm, supply to most feeders stopped overnight, people in distress
असरोेगा बिजली उपकेंद्र पर धरना देते संविदा बिजलीकर्मी
loader
Trending Videos
सुल्तानपुर। आंधी में बुधवार की रात पूरे जिले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पेंडों की डाल व टहनियों के गिरने से ग्रामीण फीडरों की बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने का काम बृहस्पतिवार पूरे दिन चला। शहर के फीडर भी रात में बंद रहे। दरियापुर व डाकखाना उपकेंद्र से संचालित लालडिग्गी, दरियापुर, सिविल लाइंस,राइन नगर, चौक समेत अन्य स्थानों की बिजली प्रभावित रही।
Trending Videos

टीपी नगर, पकड़ी, लोलेपुर, दोस्तपुर, अखंडनगर फीडर समेत अन्य फीडरों के करीब 200 गांव अभी भी प्रभावित हैं। बृहस्पतिवार को गर्मी में लोग बेहाल रहे और पानी के लिए लोग परेशान दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पांच उपकेंद्रों के 200 गांवों की बिजली ठप
भदैंया (सुल्तानपुर)। रात 12 बजे अचानक आई आंधी-पानी से लोलेपुर उपकेंद्र सहित पांच उपकेंद्रों को जाने वाली 33 हजार पावर लाइन में फाॅल्ट आ गया। लोलेपुर, भदैया, दरियापुर, पकड़ी, शिवगढ़ उपकेंद्रों से करीब 200 गांवों की बिजली आपूर्ति होती है। आंधी-पानी आने से जगह-जगह पेड़ों की डाल गिरने से तार टूट गए। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे तक उपकेंद्रों की विजली आपूर्ति बाधित रही। रातभर लोगों को गर्मी में बिताना पड़ा। लोलेपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता आनंद जायसवाल ने बताया कि फाॅल्ट खोजने में समय लगा, फिलहाल कर्मियों को लगा कर आपूर्ति बहाल करा दी गई।

सात घंटे गुल रही कांशीराम व साउथ फीडर की बिजली
दूबेपुर (सुल्तानपुर)। आंधी के चलते टीपीनगर उपकेंद्र के कांशीराम व साउथ फीडरों की बिजली गुल हो गई। संविदाकर्मियों की हड़ताल के चलते रात में खामी दुरुस्त नहीं की जा सकी। जिससे लगभग सात घंटे तक क्षेत्र के कई मोहल्लों व गांवों में अंधेरा छाया रहा। बृहस्पतिवार को सुबह करीब सात बजे आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान गोराबारिक, अमहट, तुराबखानी, दूबेपुर, अंकारीपुर, छरौली, बनकेपुर, दिखौली, केंद्रीय विद्यालय, सीएमओ कार्यालय, नवीन सब्जी मंडी परिसर, तमेहड़ी, दादूपुर, छरौली, रामापुर, बहलोलपुर समेत कई गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को गर्मी में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
उधर, पकड़ी उपकेंद्र की 33 हजार इनकमिंग लाइन की आपूर्ति बुधवार को रात में 12.40 बजे फेल हो गई। जिससे उपकेंद्र का संचालन ठप हो गया। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे खामी दूर कर उपकेंद्र का संचालन बहाल किया गया। ऐसे में उतुरी, बालमपुर, प्रतापगंज, बहरौली, कतकौली, भाईं, मोहद्दीपुर, लखनपुर, भादा समेत करीब 20 गांवों की बिजली लगभग नौ घंटे तक गुल रही। टीपीनगर उपकेंद्र के कांशीराम, अहिमाने, साउथ, गभड़िया, रानीगंज व नारायनपुर फीडरों पर गुरुवार को दिनभर बिजली की आवाजाही लगी रही।

12 घंटे ठप रही 40 गांवों की आपूर्ति
करौंदीकला (सुल्तानपुर)। करौंदीकला बिजली उपकेंद्र से संचालित तीन फीडरों के 40 गांवों की बिजली गुल हो गई। लोगो को उमस भरी गर्मी व अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। कई स्थानों पर फाॅल्ट आ जाने से बृहस्पतिवार दोपहर 12:00 बजे आपूर्ति बहाल हुई। करीब 12 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगो ने राहत की सांस ली।

50 गांव प्रभावित
धम्मौर (सुल्तानपुर)। धम्मौर विद्युत उपकेंद्र की 33 हजार वोल्ट की लाइन में बुधवार की रात 12:00 बजे फाॅल्ट आने से करीब 50 गांवों की बिजली गुल हो गई। संविदाकर्मियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति बृहस्पतिवार को भी बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान बिकना,अमेठा, रामपुर, बनकेपुर, सरैया, पलिया, धम्मौर, धरमैतेपुर, मनियारपुर, हाजीपट्टी, रामापुर, नूरपुर, रसवादा, देवराहर, परवरभार सहित 50 से अधिक गांवों में आपूर्ति बाधित है। एसडीओ दिलीप जायसवाल ने बताया की फाल्ट को ठीक करने में समय लग रहा है। कर्मी आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं।

दूसरे दिन भी बहाल नहीं हो सकी बिजली
दोस्तपुर (सुल्तानपुर)। स्थानीय उपकेंद्र से संचालित ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई दूसरे दिन भी बहाल नहीं हो सकी है। बुधवार की रात 12 बजे नगर पंचायत दोस्तपुर सहित शाहपुर, नारा, खालिसपुर डींगुर, दूल्हापुर, बल्लीपुर, नरसिंहपुर, बसहां, बेथरा सहित दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। नगर पंचायत की आपूर्ति तो सुबह किसी तरह बहाल कर दी गई लेकिन गांवों की आपूर्ति अभी भी ठप है। क्षेत्रीय लाइनमैन महेंद्र सिंह ने बताया कि फाल्ट खोजा जा रहा है। फाल्ट मिलते ही ठीक कर सप्लाई बहाल कर दी जायेगी।

200 गांव बिजली न होने से प्रभावित
अखंडनगर (सुल्तानपुर)। तेज आंधी से बुधवार रात लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जिससे करीब 200 गांव प्रभावित हुए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय उपकेंद्र पर दी, लेकिन संविदाकर्मियों की हड़ताल से बृहस्पतिवार को भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed