{"_id":"681d0945036b481e730931bc","slug":"wrestlers-learning-wrestling-tricks-in-the-stadium-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-132479-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: स्टेडियम में कुश्ती का दावपेच सीख रहे पहलवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: स्टेडियम में कुश्ती का दावपेच सीख रहे पहलवान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन

पंत स्टेडियम के कुश्ती मैदान में अभ्यास करते खिलाड़ी।

Trending Videos
सुल्तानपुर। शहर स्थित पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में रोजाना सुबह-शाम दंगल सजता है। कुश्ती सीखने वाले पहलवानों का जमावड़ा होता है। कोच पहलवानी की बारीकियां सिखाते हैं। इसी मैदान में अभ्यास कर जिले के पहलवान सेना से लेकर अलग-अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
स्टेडियम तैयार होने के बाद यहां पर कुश्ती के लिए मैदान भी बना दिया गया है। यहां पर तैनात कोच राम नरेश सुबह-शाम आने वाले खिलाड़ियों को कुश्ती के दावपेंच सिखाते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूदा समय में 20 से अधिक खिलाड़ियों ने नामांकन कराया है। यहां पहले दावपेच सीख चुके पहलवान भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने आते हैं। सुबह-शाम दंगल में सीखने व देखने वालों की भीड़ होती है।
पहलवान बन पाई सफलता
स्टेडियम में अभ्यास करने वाले रमजान पहलवान ने स्पोर्ट्स कोटेे से रेलवे में नौकरी पाई। यहां से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद वन विभाग में नौकरी की। इसी प्रकार सगीर पहलवान ने पुलिस में नौकरी पाई। जिले के यशवंत पहलवान राष्ट्रीय स्तर के कोच हैं। सत्येंद्र जायसवाल मौजूदा समय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बाबुल पहलवान भी राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं।
स्टेडियम में नियमित अभ्यास करने वाली अदिति सिंह व सुनैना सरोज बीते वर्ष माध्यमिक स्कूल गेम्स से आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में चयनित हुईं। इस वर्ष मेरठ में आयोजित हुए केंद्रीय प्रशिक्षण में शिविर में प्रतिभाग कर सुमित ने जिले का नाम रोशन किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
स्टेडियम तैयार होने के बाद यहां पर कुश्ती के लिए मैदान भी बना दिया गया है। यहां पर तैनात कोच राम नरेश सुबह-शाम आने वाले खिलाड़ियों को कुश्ती के दावपेंच सिखाते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूदा समय में 20 से अधिक खिलाड़ियों ने नामांकन कराया है। यहां पहले दावपेच सीख चुके पहलवान भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने आते हैं। सुबह-शाम दंगल में सीखने व देखने वालों की भीड़ होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलवान बन पाई सफलता
स्टेडियम में अभ्यास करने वाले रमजान पहलवान ने स्पोर्ट्स कोटेे से रेलवे में नौकरी पाई। यहां से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद वन विभाग में नौकरी की। इसी प्रकार सगीर पहलवान ने पुलिस में नौकरी पाई। जिले के यशवंत पहलवान राष्ट्रीय स्तर के कोच हैं। सत्येंद्र जायसवाल मौजूदा समय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बाबुल पहलवान भी राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं।
स्टेडियम में नियमित अभ्यास करने वाली अदिति सिंह व सुनैना सरोज बीते वर्ष माध्यमिक स्कूल गेम्स से आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में चयनित हुईं। इस वर्ष मेरठ में आयोजित हुए केंद्रीय प्रशिक्षण में शिविर में प्रतिभाग कर सुमित ने जिले का नाम रोशन किया है।