{"_id":"681d08fae4108c73700bf1e1","slug":"budget-became-a-hindrance-in-repairing-603-roads-sultanpur-news-c-103-lu11010-132435-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 603 सड़कों को दुरुस्त कराने में बजट बनी बाधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 603 सड़कों को दुरुस्त कराने में बजट बनी बाधा
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 09 May 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सुल्तानपुर। बीते वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 603 सड़कों को दुुरुस्त कराने में बजट की बाधा खड़ी हो गई है। नवीनीकरण, मरम्मत समेत अन्य कार्यों के लिए मामूली बजट जारी होने से बरसात के पहले कार्य पूरा करने में दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। फर्मों की मांग के बाद विभाग भुगतान नहीं कर पा रहा है।
फरवरी व मार्च में शासन ने नई सड़कों, बड़ी संख्या में सड़कों के नवीनीकरण, विशेष मरम्मत व चौड़ीकरण का बजट जारी करते हुए स्वीकृति दी। इसमें मरम्मत व नवीनीकरण व विशेष मरम्मत की कम दूरी वाली करीब 603 सड़कें हैं। स्वीकृति के सापेक्ष इन सड़कों के लिए शासन ने मामूली धनराशि आवंटित की थी। कार्य शुरू कराने के बाद लोक निर्माण विभाग के सामने ठेकेदारों के भुगतान की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इसकी वजह से कार्य में सुस्ती आ गई है। बजट के अभाव में करीब 96 करोड़ रुपये से बनाई जा रहीं सड़कों का कार्य बरसात के पहले पूरा कराने की समस्या विभाग के सामने खड़ी हो गई है। करीब एक माह बाद बरसात का मौसम शुरू होने पर इन सड़कों का कार्य पिछड़ने के आसार बनते जा रहे हैं।
100 से अधिक सड़कों का कार्य पूरा
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि सैकड़ा भर से अधिक सड़काें का कार्य पूरा हो गया है। बजट मिलने पर बरसात के पहले कार्य को पूरा करा दिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
फरवरी व मार्च में शासन ने नई सड़कों, बड़ी संख्या में सड़कों के नवीनीकरण, विशेष मरम्मत व चौड़ीकरण का बजट जारी करते हुए स्वीकृति दी। इसमें मरम्मत व नवीनीकरण व विशेष मरम्मत की कम दूरी वाली करीब 603 सड़कें हैं। स्वीकृति के सापेक्ष इन सड़कों के लिए शासन ने मामूली धनराशि आवंटित की थी। कार्य शुरू कराने के बाद लोक निर्माण विभाग के सामने ठेकेदारों के भुगतान की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इसकी वजह से कार्य में सुस्ती आ गई है। बजट के अभाव में करीब 96 करोड़ रुपये से बनाई जा रहीं सड़कों का कार्य बरसात के पहले पूरा कराने की समस्या विभाग के सामने खड़ी हो गई है। करीब एक माह बाद बरसात का मौसम शुरू होने पर इन सड़कों का कार्य पिछड़ने के आसार बनते जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 से अधिक सड़कों का कार्य पूरा
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि सैकड़ा भर से अधिक सड़काें का कार्य पूरा हो गया है। बजट मिलने पर बरसात के पहले कार्य को पूरा करा दिया जाएगा।