{"_id":"69766bb99fe2780fb300f687","slug":"doctors-did-not-reach-walipur-patients-returned-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-148857-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: वलीपुर में नहीं पहुंचे डॉक्टर, लौटे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: वलीपुर में नहीं पहुंचे डॉक्टर, लौटे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:45 AM IST
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंदेश्वरीगंज में मरीज को दवा लिखतीं चिकित्सक। संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। रविवार को वलीपुर में नामित डॉक्टर के नहीं पहुंचने से मुख्यमंत्री जनारोग्य मेले का आयोजन नहीं हो सका। इसकी वजह से आए वहां पहुंचे मरीजों को वापस होना पड़ा। वहीं, मौसम में बदलाव से सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, गले में खराश के साथ बीपी, शुगर और दमा की समस्या बढ़ गई है। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में मरीजों का इलाज कर दवाएं दी गईं। कुछ मरीजों को जांच के लिए रेफर किया गया।
केस- 1
समय- 12:00 बजे
डॉक्टर की ड्यूटी अयोध्या में, नहीं लगा मेला
वलीपुर। बल्दीराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीपुर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला नहीं लग सका। पहुंचे मरीजों को चिकित्सक के नहीं होने से निजी चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ा चिकित्सक के अलावा अन्य स्टॉफ भी नहीं रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त चिकित्सक डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि हमारी ड्यूटी पिछले कई दिनों से अयोध्या में लगी हुई है। इस कारण पीएचसी में नहीं आ सका।
केस- 2
समय- 12: 30 बजे
शुगर व बीपी के बढ़े मरीज
धम्मौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धम्मौर में डाॅ. तहसीन खान के नेतृत्व में लगे मेले में 50 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इनमें शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज अधिक रहे। राजापुर गांव से आईं देवकली ने शुगर और बीपी की समस्या बताई। डॉक्टर ने जांच की और दवा देने के साथ एहतियात बरतने की सलाह दी। परवरभार निवासी पूनम और लालवती की जांच की गई। गर्भावस्था के दौरान खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी गई।
केस- 3
समय- 1:00 बजे
मरीजों की हुई जांच, दी गई दवाएं
विंदेश्वरीगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंदेश्वरीगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में डाॅ. गरिमा ने आए मरीजों की जांच कराई। इसके बाद दवाएं देते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी। बलारमऊ निवासी अन्नू शरीर में दर्द का इलाज कराने आईं। बहुरावां निवासी बुजुर्ग राम सूरत जोड़ों में दर्द से परेशान रहे। चिकित्सक ने दवाएं देकर आराम करने की सलाह दी। शुगर, बीपी, मलेरिया के मरीजों की जांच की गई।
Trending Videos
केस- 1
समय- 12:00 बजे
डॉक्टर की ड्यूटी अयोध्या में, नहीं लगा मेला
वलीपुर। बल्दीराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीपुर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला नहीं लग सका। पहुंचे मरीजों को चिकित्सक के नहीं होने से निजी चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ा चिकित्सक के अलावा अन्य स्टॉफ भी नहीं रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त चिकित्सक डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि हमारी ड्यूटी पिछले कई दिनों से अयोध्या में लगी हुई है। इस कारण पीएचसी में नहीं आ सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस- 2
समय- 12: 30 बजे
शुगर व बीपी के बढ़े मरीज
धम्मौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धम्मौर में डाॅ. तहसीन खान के नेतृत्व में लगे मेले में 50 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इनमें शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज अधिक रहे। राजापुर गांव से आईं देवकली ने शुगर और बीपी की समस्या बताई। डॉक्टर ने जांच की और दवा देने के साथ एहतियात बरतने की सलाह दी। परवरभार निवासी पूनम और लालवती की जांच की गई। गर्भावस्था के दौरान खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी गई।
केस- 3
समय- 1:00 बजे
मरीजों की हुई जांच, दी गई दवाएं
विंदेश्वरीगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंदेश्वरीगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में डाॅ. गरिमा ने आए मरीजों की जांच कराई। इसके बाद दवाएं देते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी। बलारमऊ निवासी अन्नू शरीर में दर्द का इलाज कराने आईं। बहुरावां निवासी बुजुर्ग राम सूरत जोड़ों में दर्द से परेशान रहे। चिकित्सक ने दवाएं देकर आराम करने की सलाह दी। शुगर, बीपी, मलेरिया के मरीजों की जांच की गई।
