{"_id":"69766ab4d017cfcc1d035cfb","slug":"the-tricolor-will-be-hoisted-with-pride-preparations-complete-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-148890-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: शान से फहराएंगे तिरंगा, तैयारियां पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: शान से फहराएंगे तिरंगा, तैयारियां पूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका में लगाई गई झालरें। -संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सरकारी व संस्थाओं के कार्यालय तिरंगा रोशनी से नहा उठे हैं। कलेक्ट्रेट, नगर पालिका, विकास भवन सहित अन्य कार्यालय झालरों से सजाए गए हैं। सोमवार को मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि डीएम कुमार हर्ष परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद सवा नौ बजे तिरंगा फहराएंगे होगा।
पुलिस लाइन में परेड की सलामी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ध्वजारोहण के बाद डीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित होगा। एसपी ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट, विकास भवन समेत अन्य सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मेडिकल कॉलेज में राजनीतिक दलों की ओर से मरीजाें को फल वितरित किए जाएंगे।
Trending Videos
पुलिस लाइन में परेड की सलामी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ध्वजारोहण के बाद डीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित होगा। एसपी ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट, विकास भवन समेत अन्य सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मेडिकल कॉलेज में राजनीतिक दलों की ओर से मरीजाें को फल वितरित किए जाएंगे।
