{"_id":"69766cee7857fff4ca0f8704","slug":"stalls-painted-in-patriotic-colours-demand-for-khadi-flags-increased-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-148850-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: देशभक्ति के रंग में रंगे स्टॉल, खादी के झंडों की बढ़ी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: देशभक्ति के रंग में रंगे स्टॉल, खादी के झंडों की बढ़ी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
शहर के मुरारीदास गली में दुकान पर तिरंगा झंडा खरीदते लोग। संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। गणतंत्र दिवस पर बाजारों में भी देशभक्ति का रंग साफ दिखाई देने लगा है। प्रमुख चौराहों और बाजारों में तिरंगे झंडे, बैज, बैंड, टोपी, पोस्टर आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। छोटे-बड़े व्यापारी अपने स्टॉल और दुकानों को देशभक्ति से जुड़े आकर्षक सामानों से सजा दिए हैं।
स्कूल-कॉलेज के छात्र, सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आम नागरिक उत्साह के साथ इन वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में नए लुक और आकर्षक डिजाइनों वाले तिरंगे झंडों की भरमार है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की पसंद को ध्यान में रखकर विविध सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
इस बार बाजारों से प्लास्टिक के झंडे लगभग गायब हैं। शहर के चौक, मुरारीदास गली, शाहगंज चौराहा, डाकखाना चौराहा समेत अन्य इलाकों में खूब बिक्री हो रही है। दुकानदार आनंद मोदनवाल ने बताया कि बैज पांच से 10 रुपये, बैंड पांच से 30 रुपये, टोपी 10 से 50 रुपये और झंडे पांच से 200 रुपये तक बिक रहे हैं। दुकानदार सूरज ने बताया कि इस बार खादी के बड़े झंडों की मांग अधिक है।
Trending Videos
स्कूल-कॉलेज के छात्र, सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आम नागरिक उत्साह के साथ इन वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में नए लुक और आकर्षक डिजाइनों वाले तिरंगे झंडों की भरमार है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की पसंद को ध्यान में रखकर विविध सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार बाजारों से प्लास्टिक के झंडे लगभग गायब हैं। शहर के चौक, मुरारीदास गली, शाहगंज चौराहा, डाकखाना चौराहा समेत अन्य इलाकों में खूब बिक्री हो रही है। दुकानदार आनंद मोदनवाल ने बताया कि बैज पांच से 10 रुपये, बैंड पांच से 30 रुपये, टोपी 10 से 50 रुपये और झंडे पांच से 200 रुपये तक बिक रहे हैं। दुकानदार सूरज ने बताया कि इस बार खादी के बड़े झंडों की मांग अधिक है।
