{"_id":"68c85b55ac303201080ea3a6","slug":"facilities-lost-in-the-crowd-of-patients-in-sultanpur-medical-college-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-140860-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में मरीजों की भीड़ में गुम हुईं सुविधाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में मरीजों की भीड़ में गुम हुईं सुविधाएं
विज्ञापन

मेडिकल कॉलेज परिसर में लगा जाम।
- फोटो : मेडिकल कॉलेज परिसर में लगा जाम।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है। भीड़ की अपेक्षा यहां सुविधाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। बैठने के पर्याप्त इंतजाम न होने से मरीज फर्श पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। डॉक्टर को दिखाने से लेकर दवा लेने तक मरीजों को घंटों कतार में लगना पड़ता है। इसके अलावा यहां पर महिला व पुरुष अस्पताल में एक ही लिफ्ट के चलने से ऊपर के तल पर जाने में भी दिक्कत हो रही है।
लगा जाम, फंसे रहे मरीज
मेडिकल कॉलेज परिसर में जाम लगना आम हो गया है। सुबह से ही जाम लगना शुरू हो जाता है तो तीन बजे के बाद ही इससे राहत मिलती है। दोपहर 12 बजे के बाद बरसात बंद होते ही जाम लग गया। मरीज व तीमारदारों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इसी में मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस भी फंस गई। तैनात सुरक्षाकर्मी भी जाम खुलवाने में बेबस नजर आए।
पुरुष व महिला अस्पताल की एक लिफ्ट बंद
मेडिकल कॉलेज के पुरुष व महिला अस्पताल में बीते दिनों से खराब लिफ्ट का संचालन सुचारु नहीं हो पा रहा है। दोनों अस्पतालों की एक-एक लिफ्ट सोमवार को बंद रही।इससे मरीजों को प्रथम तल के बाद ऊपरी तलों को जाने के लिए सीढि़यों को सहारा लेना पड़ा। महिला अस्पताल में दिक्कत अधिक हुई। पुरुष अस्पताल में दूसरे तल पर डाॅक्टर को दिखाने जाने वाले बुजुर्ग राम कलप ने बताया कि एक लिफ्ट खराब है, दूसरे में भीड़ अधिक है। काफी देर से इंतजार कर रहा हूं अभी तक लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला।
चली नहीं एक्सरे मशीन, भटके मरीज
मेडिकल कॉलेज में सप्ताह भर से खराब एक्सरे मशीन अभी भी चल नहीं पाई। इससे मरीजों को मजबूरी में अधिक पैसा खर्च कर बाहर से एक्सरे कराना पड़ रहा है। एक्सरे कराने आए सालिकराम ने बताया कि बीते बुधवार को आया था तब मशीन खराब थी। सोमवार को एक्सरे कराने आया तो अभी भी यह बंद ही है। अब पैसा खर्च कर बाहर से एक्सरे कराना पड़ेगा। बेटे का एक्सरे कराने आई नूरजहां ने बताया कि बीते दिनों एक्सरे कराने आई थी तो बंद था। कच्चा प्लास्टर करा लिया अब एक्सरे कराने के बाद पक्का प्लास्ट चढ़ाया जाएगा। मजबूरी में बाहर एक्सरे कराना पड़ेगा।
मरीजों की भीड़ से व्यवस्था चरमराई
मेडिकल कॉलेज में मुख्य गेट से अंदर जाते ही हॉल में पंजीयन कराने से लेकर सैंपल वायल लेने के लिए मरीजों की कतार लगी रही। इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ दवा काउंटर के सामने रही। बैठने के पर्याप्त इंतजाम न होने से मरीज फर्श पर बैठे नजर आए। दवा लेने के लिए कतार में लगे रमेश ने बताया कि एक घंटा से लाइन में लगे हैं अभी दवा नहीं मिली। कैलाशी देवी ने बताया कि कतार में लगे-लगे थक गई तो अपने स्थान पर बैठ गई। एक घंटे से अधिक हो गया है भीड़ कम ही नहीं हो रही है।
ठीक कराई जा रहीं व्यवस्थाएं
छुट्टी के बाद सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है। मरीजों की सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। एक्सरे मशीन व खराब लिफ्ट का संचालन जल्दी ही शुरु हो जाएगा।

Trending Videos
लगा जाम, फंसे रहे मरीज
मेडिकल कॉलेज परिसर में जाम लगना आम हो गया है। सुबह से ही जाम लगना शुरू हो जाता है तो तीन बजे के बाद ही इससे राहत मिलती है। दोपहर 12 बजे के बाद बरसात बंद होते ही जाम लग गया। मरीज व तीमारदारों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इसी में मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस भी फंस गई। तैनात सुरक्षाकर्मी भी जाम खुलवाने में बेबस नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरुष व महिला अस्पताल की एक लिफ्ट बंद
मेडिकल कॉलेज के पुरुष व महिला अस्पताल में बीते दिनों से खराब लिफ्ट का संचालन सुचारु नहीं हो पा रहा है। दोनों अस्पतालों की एक-एक लिफ्ट सोमवार को बंद रही।इससे मरीजों को प्रथम तल के बाद ऊपरी तलों को जाने के लिए सीढि़यों को सहारा लेना पड़ा। महिला अस्पताल में दिक्कत अधिक हुई। पुरुष अस्पताल में दूसरे तल पर डाॅक्टर को दिखाने जाने वाले बुजुर्ग राम कलप ने बताया कि एक लिफ्ट खराब है, दूसरे में भीड़ अधिक है। काफी देर से इंतजार कर रहा हूं अभी तक लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला।
चली नहीं एक्सरे मशीन, भटके मरीज
मेडिकल कॉलेज में सप्ताह भर से खराब एक्सरे मशीन अभी भी चल नहीं पाई। इससे मरीजों को मजबूरी में अधिक पैसा खर्च कर बाहर से एक्सरे कराना पड़ रहा है। एक्सरे कराने आए सालिकराम ने बताया कि बीते बुधवार को आया था तब मशीन खराब थी। सोमवार को एक्सरे कराने आया तो अभी भी यह बंद ही है। अब पैसा खर्च कर बाहर से एक्सरे कराना पड़ेगा। बेटे का एक्सरे कराने आई नूरजहां ने बताया कि बीते दिनों एक्सरे कराने आई थी तो बंद था। कच्चा प्लास्टर करा लिया अब एक्सरे कराने के बाद पक्का प्लास्ट चढ़ाया जाएगा। मजबूरी में बाहर एक्सरे कराना पड़ेगा।
मरीजों की भीड़ से व्यवस्था चरमराई
मेडिकल कॉलेज में मुख्य गेट से अंदर जाते ही हॉल में पंजीयन कराने से लेकर सैंपल वायल लेने के लिए मरीजों की कतार लगी रही। इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ दवा काउंटर के सामने रही। बैठने के पर्याप्त इंतजाम न होने से मरीज फर्श पर बैठे नजर आए। दवा लेने के लिए कतार में लगे रमेश ने बताया कि एक घंटा से लाइन में लगे हैं अभी दवा नहीं मिली। कैलाशी देवी ने बताया कि कतार में लगे-लगे थक गई तो अपने स्थान पर बैठ गई। एक घंटे से अधिक हो गया है भीड़ कम ही नहीं हो रही है।
ठीक कराई जा रहीं व्यवस्थाएं
छुट्टी के बाद सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है। मरीजों की सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। एक्सरे मशीन व खराब लिफ्ट का संचालन जल्दी ही शुरु हो जाएगा।