सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sultanpur News ›   In Ramgarh, nephew poured petrol on his uncle and burnt him alive

Sultanpur News: रामगढ़ में भतीजे ने पेट्रोल डालकर बुजुर्ग चाचा को जिंदा जलाया

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
In Ramgarh, nephew poured petrol on his uncle and burnt him alive
शिवगढ़ के रामगढ़ गांव में जला हुआ बिस्तर व बगल में​ रखा डिब्बा। - फोटो : शिवगढ़ के रामगढ़ गांव में जला हुआ बिस्तर व बगल में​ रखा डिब्बा।
विज्ञापन
शिवगढ़। रामगढ़ गांव में रविवार देर रात भतीजे ने बुजुर्ग चाचा को सोते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। परिजनों ने आग बुझाकर झुलसे बुजुर्ग को सीएचसी लंभुआ पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की बहू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में मृतक के बेटे पर भी आरोप लग रहे हैं।
loader
Trending Videos

रामगढ़ निवासी मुंदर लाल सरोज (75) रोजाना की तरह रविवार रात खाना खाने के बाद घर के बरामदे में तख्त पर मच्छरदानी लगाकर सो गए। उनकी बहू केवला देवी घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी किराना की दुकान पर सो रही थी। केवला देवी के मुताबिक, रात करीब 12 बजे अचानक उन्हें घर से शोर सुनाई दिया। जब वह मौके पर पहुंचीं तो उनके ससुर मुंदर लाल आग की लपटों में घिरे चीख रहे थे। केवला देवी ने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से मुंदर लाल के शरीर पर पानी डालकर आग बुझाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेडिकल कॉलेज से रेफर करने के बाद ट्राॅमा सेंटर लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही थी कि इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। शिवगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। शिवगढ़ पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके पर पेट्रोल का खाली पांच लीटर का डिब्बा पड़ा मिला। बहू केवला देवी ने अपने ससुर की जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मृतक के भतीजे विजय कुमार के खिलाफ तहरीर दी। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के पुत्र पर भी पुलिस को शक है।
हत्यारोपी भतीजे ने लिए थे 40 हजार रुपये
मुंदर लाल निरंकारी संगठन से जुड़े थे। वह चार भाई थेे। सभी भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते थे। सबसे बड़े राम बरन थे। शिव बरन दूसरे नंबर पर थे। उन दोनों की पहले ही मौत हो चुकी है। मुंदरलाल तीसरे नंबर पर थे। उनके चौथे भाई शिवकुमार हैं। शिव बरन के तीन बेटे हैं। उनका सबसे बड़ा पुत्र अशोक है, दूसरे नंबर पर पवन व सबसे छोटा बेटा विजय है। शिवबरन के सबसे छोटे पुत्र विजय का मुंदर लाल के घर आना जाना था। उसे शराब की लत थी। मुंदर लाल ने अपना एक बीघा खेत विजय के बड़े भाई अशोक को बेचा था। करीब पांच माह पहले मुंदर लाल ने विजय को 40 हजार रुपये उधार दिए थे। बकाया पैसा मांगने पर उनका विजय से तनाव चल रहा था। आरोप है कि पैसे देने से बचने के लिए विजय ने अपने चाचा को जिंदा जलाकर मार दिया।
मृतक के बेटे पर भी पुलिस को संदेह
मुंदर लाल की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी चार संतानें हैं। तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है। मुंदर अपने पुत्र जमुना प्रसाद के इकलौते बेटे दिनेश व पौत्र वधू मीनू के साथ घर पर रहते थे, जबकि उनकी पुत्रवधू केवला देवी घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर किराना की दुकान पर रहती है। जमुना प्रसाद दिल्ली में कुछ काम करता है। कुछ दिनों पहले वह दिल्ली से घर आया था। ग्रामीणों के मुताबिक, जमुना प्रसाद की पिता से खेत बेचने की बात से कहासुनी हुई थी। रविवार दोपहर करीब तीन बजे जमुना घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। अब उसका नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। उस पर भी पुलिस को संदेह है। शिवगढ़ थानाध्यक्ष ज्ञानेश दुबे ने बताया कि उसका नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है। हर पहलू की जांच की जा रही है।
बयान में भतीजे के साथ लिया बेटे का नाम
मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में मौत से पहले मुंदर लाल का बयान देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में मुंदर लाल कहते दिख रहे हैं कि विजय ने हमारे ऊपर पेट्रोल डालकर हमें जला दिया। इस वीडियो के आखिरी हिस्से में उन्होंने अपने पुत्र जमुना प्रसाद का नाम भी लिया, लेकिन इसके बाद उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। वीडियो में दिए बयान की जांच भी पुलिस कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed