{"_id":"64cd40ac7b8f8c9f4c09e979","slug":"hanumat-inter-college-and-mgs-topper-in-senior-category-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-1257-2023-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: सीनियर वर्ग में हनुमत इंटर कॉलेज व एमजीएस अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: सीनियर वर्ग में हनुमत इंटर कॉलेज व एमजीएस अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 04 Aug 2023 11:47 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सुल्तानपुर। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में हनुमत इंटर कॉलेज और सीनियर बालक वर्ग में एमजीएस इंटर कॉलेज अव्वल रहा। सब जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता में एमजीएस की टीम अव्वल रही।
जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ केएनआई के शारीरिक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण सिंह ने किया। इसमें कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में हनुमत इंटर कॉलेज ने सीएल इंटर कॉलेज छीतेपट्टी को दो-एक से हराया।
सीनियर छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में एमजीएस इंटर कॉलेज ने हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर को एक-शून्य से मात दी। सब जूनियर छात्र वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता में एमजीएस ने सनबीम को दो-एक से पराजित किया।
समापन समारोह में एमजीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका नवनीत, राजेश कनौजिया व हिमांशु ने निभाई। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह, सभासद अजय सिंह, एमएस बेग व राजेश कनौजिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ केएनआई के शारीरिक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण सिंह ने किया। इसमें कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में हनुमत इंटर कॉलेज ने सीएल इंटर कॉलेज छीतेपट्टी को दो-एक से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले में एमजीएस इंटर कॉलेज ने हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर को एक-शून्य से मात दी। सब जूनियर छात्र वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता में एमजीएस ने सनबीम को दो-एक से पराजित किया।
समापन समारोह में एमजीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका नवनीत, राजेश कनौजिया व हिमांशु ने निभाई। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह, सभासद अजय सिंह, एमएस बेग व राजेश कनौजिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।