{"_id":"681baa3792b72ce2d406c157","slug":"officers-and-employees-were-absent-from-block-day-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-132388-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ब्लॉक दिवस से अधिकारी व कर्मचारी रहे नदारद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ब्लॉक दिवस से अधिकारी व कर्मचारी रहे नदारद
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 08 May 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन

कादीपुर ब्लॉक के बरामदे में लगा दिवस का बैनर। स्रोत : संवाद

Trending Videos
सुल्तानपुर। विकास कार्यों से जुड़ीं समस्याओं के निस्तारण के लिए माह के पहले व तीसरे बुधवार को आयोजित होने वाले ब्लॉक दिवस का सच सामने आया है। कादीपुर विकास खंड कार्यालय में बैनर लगा था लेकिन अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे। दोस्तपुर में अधिकारी व कर्मचारी बैठे रहे लेकिन दोपहर तक कोई भी फरियादी नहीं पहुंचा। आखिर में अधिकारी भी उठकर चले गए। अन्य विकास खंडों में भी महज कोरम पूरा किया गया।
बरामदे में सिर्फ ब्लॉक दिवस का बैनर दिखा
कादीपुर (सुल्तानपुर)। कादीपुर के ब्लॉक कार्यालय के बरामदे में ब्लॉक दिवस का बैनर लगा हुआ था लेकिन कुर्सियां नहीं थीं। मौके पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। कोई फरियादी भी नहीं मिला। जानकारी की गई तो वहां के कर्मचारी ने बताया कि जब फरियादी आएगा तो सुनवाई की जाएगी। जब कोई फरियादी ही नहीं है तो अधिकारी बैठकर क्या करेंगे।
पात्र होने के बाद भी नहीं मिला आवास
करौंदीकला (सुल्तानपुर)। विकास खंड परिसर में लगे ब्लॉक दिवस में बीडीओ प्रमोद पांडेय फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। पंचायतीराज विभाग व विकास विभाग के अलावा किसी विभाग के कर्मचारी मौजूद नहीं थे। प्रतापपुर सुलेमपुर निवासी अजय उपाध्याय ने बताया कि पात्र होने के बावजूद आवास नहीं मिला। अभी तक सर्वे भी नहीं किया गया। अन्य फरियादियों ने बिजली, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं उठाईं।
आरती ने उठाई बाल विकास विभाग की समस्या
कुड़वार (सुल्तानपुर)। ब्लॉक कार्यालय सभागार में बीडीओ नीलिमा गुप्ता फरियादियों की समस्याओं को सुन रहीं थीं। अलीगंज सिंदुरी निवासी आरती ने बाल विकास विभाग की समस्या बताई। बीडीओ ने संबंधित सुपरवाइजर को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह, एडीओ पूनम, सचिव नरेंद्र, संतोष पाल, अरविंद सिंह, मुकेश सिंह व अविनाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
गैरहाजिर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
खंड विकास अधिकारियों व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक दिवस पर रहकर फरियादियों की समस्याएं निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। गैरहाजिर अधिकारियों की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
-अजय कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी
विज्ञापन
Trending Videos
बरामदे में सिर्फ ब्लॉक दिवस का बैनर दिखा
कादीपुर (सुल्तानपुर)। कादीपुर के ब्लॉक कार्यालय के बरामदे में ब्लॉक दिवस का बैनर लगा हुआ था लेकिन कुर्सियां नहीं थीं। मौके पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। कोई फरियादी भी नहीं मिला। जानकारी की गई तो वहां के कर्मचारी ने बताया कि जब फरियादी आएगा तो सुनवाई की जाएगी। जब कोई फरियादी ही नहीं है तो अधिकारी बैठकर क्या करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पात्र होने के बाद भी नहीं मिला आवास
करौंदीकला (सुल्तानपुर)। विकास खंड परिसर में लगे ब्लॉक दिवस में बीडीओ प्रमोद पांडेय फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। पंचायतीराज विभाग व विकास विभाग के अलावा किसी विभाग के कर्मचारी मौजूद नहीं थे। प्रतापपुर सुलेमपुर निवासी अजय उपाध्याय ने बताया कि पात्र होने के बावजूद आवास नहीं मिला। अभी तक सर्वे भी नहीं किया गया। अन्य फरियादियों ने बिजली, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं उठाईं।
आरती ने उठाई बाल विकास विभाग की समस्या
कुड़वार (सुल्तानपुर)। ब्लॉक कार्यालय सभागार में बीडीओ नीलिमा गुप्ता फरियादियों की समस्याओं को सुन रहीं थीं। अलीगंज सिंदुरी निवासी आरती ने बाल विकास विभाग की समस्या बताई। बीडीओ ने संबंधित सुपरवाइजर को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह, एडीओ पूनम, सचिव नरेंद्र, संतोष पाल, अरविंद सिंह, मुकेश सिंह व अविनाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
गैरहाजिर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
खंड विकास अधिकारियों व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक दिवस पर रहकर फरियादियों की समस्याएं निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। गैरहाजिर अधिकारियों की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
-अजय कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी