{"_id":"691ed9a6fde2a49e6f00f260","slug":"police-team-brutally-beaten-by-warranty-and-his-family-in-sultanpur-snatched-service-revolver-and-fled-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: वारंटी ने घरवालों संग मिलकर दरोगाओं को पीटा, सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फरार; चार थानों की पुलिस तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वारंटी ने घरवालों संग मिलकर दरोगाओं को पीटा, सर्विस रिवॉल्वर छीनकर फरार; चार थानों की पुलिस तलाश में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
सुल्तानपुर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वारंटी और घरवालों ने हमला कर दिया। उन्हें ना सिर्फ जमकर पीटा बल्कि एसआई की सर्विस रिवाल्वर छीनकर फरार हो गए। चार थानों की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस टीम।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को वारंटी को पकड़ने गए एसआई और उसके साथी पर आरोपी और उसके घरवालों ने हमला कर दिया। दोनों लोगों को जमकर पीटा। इससे वह घायल हो गए। इसके बाद एसआई की सर्विस रिवाल्वर छीनकर आरोपी भाग निकले। पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
Trending Videos
घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा डोभियारा गांव की है। यहां सुबह अयोध्या के कुमारगंज थाने के उप निरीक्षक अकील और भानु प्रताप जानलेवा हमले के प्रयास से जुड़े मामले में वारंटी दशरथ सिंह को पकड़ने पहुंचे थे। दोनों लोग सिविल ड्रेस में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच आरोपी और उसके परिवारवालों ने उप निरीक्षक अकील व भानु प्रताप पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने दोनों उप निरीक्षकों को जमकर पीटा। इससे वह घायल हो गए। यही नहीं एसआई अकील की सर्विस रिवाल्वर छीनकर भाग निकले। सूचना पर चार थानों की पुलिस टीम पहुंची। टीम ने हमलावरों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।
चार थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
हलियापुर थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। एसआई अकील और भानु प्रताप ने पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। केस दर्ज किया जा रहा है। दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर व बल्दीराय थाने की पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।