{"_id":"6914d304e715d9da12040c1d","slug":"student-dies-another-injured-in-collision-with-suv-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-144302-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: एसयूवी से भिड़ंत में छात्र की मौत, दूसरा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: एसयूवी से भिड़ंत में छात्र की मौत, दूसरा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
अखंडनगर थाने में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी।
- फोटो : शांती नगर मोहल्ले में मंगलवार को चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।
विज्ञापन
अखंडनगर। साड़ी जगदीशपुर निवासी राज चौहान (18) अपने चचेरे भाई दीपांशु चौहान (18) के साथ मंगलवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए बाइक से निकला। बेलवाई-हलियापुर मार्ग पर अलाउद्दीनपुर गांव के पास सामने से जा रही एसयूवी से उनकी बाइक टकरा गई।
दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। राज चौहान को सीएचसी अखंडनगर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां रात में राज चौहान की मौत हो गई। पिता राम उदय चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे उनका पुत्र राज, भतीजे दीपांशु के साथ घर से बाइक से शाहगंज स्थित निजी विद्यालय में पढ़ने जा रहा था। राज कक्षा-11 का छात्र था। स्कूल जाते समय अलाउद्दीनपुर गांव के पास सामने से जा रहे एसयूवी चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो गई है। दुर्घटना में घायल दीपांशु का इलाज अंबेडकरनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राज चौहान बाइक चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि दीपांशु पीछे बैठा था। अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि एसयूवी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसयूवी को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उस पर आंध्र प्रदेश का नंबर लिखा है।
परिवार में मची चीख-पुकार : राज चौहान के पिता राम उदय किसान हैं। उनकी चार संताने थीं। तीन बेटियों के बाद राज सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार में चीख-पुकार मची है।
Trending Videos
दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। राज चौहान को सीएचसी अखंडनगर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां रात में राज चौहान की मौत हो गई। पिता राम उदय चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे उनका पुत्र राज, भतीजे दीपांशु के साथ घर से बाइक से शाहगंज स्थित निजी विद्यालय में पढ़ने जा रहा था। राज कक्षा-11 का छात्र था। स्कूल जाते समय अलाउद्दीनपुर गांव के पास सामने से जा रहे एसयूवी चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो गई है। दुर्घटना में घायल दीपांशु का इलाज अंबेडकरनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राज चौहान बाइक चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि दीपांशु पीछे बैठा था। अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि एसयूवी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसयूवी को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उस पर आंध्र प्रदेश का नंबर लिखा है।
परिवार में मची चीख-पुकार : राज चौहान के पिता राम उदय किसान हैं। उनकी चार संताने थीं। तीन बेटियों के बाद राज सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार में चीख-पुकार मची है।