{"_id":"6914d26251b91affe304913c","slug":"women-operators-are-ahead-of-men-in-increasing-revenue-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-144285-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: राजस्व बढ़ाने में पुरुषों से आगे हैं महिला परिचालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: राजस्व बढ़ाने में पुरुषों से आगे हैं महिला परिचालक
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
रोडवेज बस स्टेशन पर बस के अंदर यात्रियों काे टिकट देती देतीमहिला परिचालक।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। परिवहन निगम की बसों में 19 महिला परिचालकों की नियुक्ति हुई है। महिला परिचालकों के आने से लोड फैक्टर बढ़ा है। पुरुष परिचालकों की अपेक्षा इनकी बसों से राजस्व अधिक आ रहा है। 70 प्रतिशत से अधिक लोड फैक्टर से निगम की आय बढ़ी है।
तमाम बाधाओं को पार करते हुए महिलाओं व युवतियों ने रोडवेज में परिचालक की नौकरी को चुना। वर्तमान में परिवहन निगम में महिला परिचालकों की संख्या 19 है। इसमें चार नियमित और 15 संविदा परिचालक है। महिला परिचालकों ने अपने कामकाज से साबित कर दिखाया कि वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से ड्यूटी कर रहीं हैं। अक्तूबर माह में तीन महिला परिचालकों ने 70 प्रतिशत से अधिक लोड फैक्टर दिया, जबकि पुरुष परिचालक 50-60 प्रतिशत ही लोड फैक्टर देने में कामयाब हो सके।
जिसमें महिला परिचालक शालिनी गुप्ता, ममता मिश्रा और सरोज पांडेय ने रिकॉर्ड बनाया है। ये सभी ड्यूटी के पहले दिन से ही लोड फैक्टर को पूरा कर रही हैं।
Trending Videos
तमाम बाधाओं को पार करते हुए महिलाओं व युवतियों ने रोडवेज में परिचालक की नौकरी को चुना। वर्तमान में परिवहन निगम में महिला परिचालकों की संख्या 19 है। इसमें चार नियमित और 15 संविदा परिचालक है। महिला परिचालकों ने अपने कामकाज से साबित कर दिखाया कि वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से ड्यूटी कर रहीं हैं। अक्तूबर माह में तीन महिला परिचालकों ने 70 प्रतिशत से अधिक लोड फैक्टर दिया, जबकि पुरुष परिचालक 50-60 प्रतिशत ही लोड फैक्टर देने में कामयाब हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसमें महिला परिचालक शालिनी गुप्ता, ममता मिश्रा और सरोज पांडेय ने रिकॉर्ड बनाया है। ये सभी ड्यूटी के पहले दिन से ही लोड फैक्टर को पूरा कर रही हैं।