{"_id":"681bb92f56f08f5392025f1c","slug":"students-will-learn-ways-to-protect-the-environment-sultanpur-news-c-103-1-lu11010-132406-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: पर्यावरण संरक्षण के उपाय सीखेंगे विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: पर्यावरण संरक्षण के उपाय सीखेंगे विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 08 May 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सुल्तानपुर। परिषदीय के बाद अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। ये कैंप 21 मई से 10 जून तक संचालित होंगे। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को पर्यावरण से लेकर जल संरक्षण, सफाई व पौधरोपण के फायदे बताए जाएंगे। खेल गतिविधियां संचालित होंगी और अन्य कौशल विकास किए जाएंगे। विद्यालयों में गठित इको क्लब के माध्यम से नई शिक्षा नीति के तहत ये कार्यक्रम चलाने की तैयारी है।
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 331 विद्यालय संचालित हैं। इनमें 25 राजकीय, 58 अशासकीय व 248 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। समर कैंप में पांच से 11 जून तक एक हफ्ते का अलग से शिड्यूल निर्धारित किया गया है जिसमें पांच जून को विद्यार्थियों को प्राकृतिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा और उन्हें पौधरोपण के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।
छह जून को विद्यालय में किचन गार्डन में विद्यार्थियों को शामिल करने, पुरानी बाल्टी व बोतल में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सात जून को ई कचरा इकट्ठा करने का अभियान और विद्यालय पर बूथ स्थापित कर विद्यार्थियों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा।
आठ जून को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, नौ जून को ऊर्जा बचाने, 10 जून को पानी बचाने और 11 जून को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता का कार्यक्रम होगा।
कौशल विकास की गतिविधियां होंगी संचालित
महानिदेशक के पत्र में जो निर्देश दिए गए हैं, उनका अनुपालन कराया जाएगा। समर कैंप में कौशल विकास के साथ ही साथ बच्चों को तकनीकी जानकारी देने पर जोर होगा।
-रविशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 331 विद्यालय संचालित हैं। इनमें 25 राजकीय, 58 अशासकीय व 248 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। समर कैंप में पांच से 11 जून तक एक हफ्ते का अलग से शिड्यूल निर्धारित किया गया है जिसमें पांच जून को विद्यार्थियों को प्राकृतिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा और उन्हें पौधरोपण के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह जून को विद्यालय में किचन गार्डन में विद्यार्थियों को शामिल करने, पुरानी बाल्टी व बोतल में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सात जून को ई कचरा इकट्ठा करने का अभियान और विद्यालय पर बूथ स्थापित कर विद्यार्थियों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा।
आठ जून को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, नौ जून को ऊर्जा बचाने, 10 जून को पानी बचाने और 11 जून को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता का कार्यक्रम होगा।
कौशल विकास की गतिविधियां होंगी संचालित
महानिदेशक के पत्र में जो निर्देश दिए गए हैं, उनका अनुपालन कराया जाएगा। समर कैंप में कौशल विकास के साथ ही साथ बच्चों को तकनीकी जानकारी देने पर जोर होगा।
-रविशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक