{"_id":"68c475a9813631abb6017bb3","slug":"ajgain-malihabad-route-will-be-widened-by-34-crores-traffic-will-be-easy-unnao-news-c-221-1-sknp1055-136889-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: 34 करोड़ से चौड़ा होगा अजगैन मलिहाबाद मार्ग, सुगम होगा आवागमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: 34 करोड़ से चौड़ा होगा अजगैन मलिहाबाद मार्ग, सुगम होगा आवागमन
विज्ञापन

फोटो नंबर-9-अजगैन-मलिहाबाद मार्ग जिसे चौड़ा किया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव/हसनगंज। अजगैन-मलिहाबाद मार्ग 10 मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए 34 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। निर्माण शुरू करने से पहले मोहान कस्बे में चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे 150 भवन स्वामियों को सड़क से जुड़े अतिक्रमण वाले हिस्से को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।
आवागमन की दृष्टि से अजगैन-मलिहाबाद-इटौंजा राज्यमार्ग काफी महत्वपूर्ण है। लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई अभी सात मीटर है। चौड़ाई कम होने से अक्सर मार्ग पर जाम लग जाता है। इससे लोगों को सफर तय करने में काफी समय लग जाता है। इसी कारण इस मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने 34 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था।
शासन से मंजूरी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत कराने की तैयारी कर ली है। हालांकि काम शुरू कराने में सड़क तक बने 150 भवन बाधक बन रहे हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है।
हालांकि भाजपा नेता पूर्व नामित सभासद कपिल निगम ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल को भेजे गए पत्र में मोहान कस्बे से अतिक्रमण न हटवाने की मांग की है। बताया है कि इससे गरीब असहाय लोगों के मकान टूट जाएंगे और बड़ा नुकसान हो जाएगा।
दूसरे जिलों का सफर भी होगा सुगम
अजगैन-मलिहाबाद मार्ग कानपुर-लखनऊ हाईवे से भी जुड़ता है। अजगैन कोतवाली के बगल से निकले रास्ते से मार्ग मोहान होते हुए मलिहाबाद जाता है। इसी कारण इस मार्ग से वाहन सवार सीधे मोहान मलिहाबाद होते हुए लखनऊ और बाराबंकी निकल जाते हैं। टोल बचाने के लिए भी लोग इसी मार्ग का ज्यादा प्रयोग करते हैं। मार्ग चौड़ा हो जाने के बाद कानपुर से आने वाले वाहन अजगैन कोतवाली के बगल से होते हुए मोहान से लखनऊ आउटर व बाराबंकी जा सकेंगे। बाराबंकी और लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन कानपुर के साथ दही पुरवा मोड़ होते हुए रायबरेली व पाटन होते हुए फतेहपुर निकलेंगे।
सड़क के दोनों तरफ ढाई ढाई मीटर तक बने 150 भवनों को नोटिस जारी किया गया है। कहा गया है कि तीन दिन में अतिक्रमण हटा लें। यदि नहीं हटाया तो विभाग हटवाएगा। इसका खर्च भवन स्वामियों से लिया जाएगा। -हरिशंकर, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी।

Trending Videos
आवागमन की दृष्टि से अजगैन-मलिहाबाद-इटौंजा राज्यमार्ग काफी महत्वपूर्ण है। लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई अभी सात मीटर है। चौड़ाई कम होने से अक्सर मार्ग पर जाम लग जाता है। इससे लोगों को सफर तय करने में काफी समय लग जाता है। इसी कारण इस मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने 34 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन से मंजूरी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत कराने की तैयारी कर ली है। हालांकि काम शुरू कराने में सड़क तक बने 150 भवन बाधक बन रहे हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने नोटिस जारी किया है।
हालांकि भाजपा नेता पूर्व नामित सभासद कपिल निगम ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल को भेजे गए पत्र में मोहान कस्बे से अतिक्रमण न हटवाने की मांग की है। बताया है कि इससे गरीब असहाय लोगों के मकान टूट जाएंगे और बड़ा नुकसान हो जाएगा।
दूसरे जिलों का सफर भी होगा सुगम
अजगैन-मलिहाबाद मार्ग कानपुर-लखनऊ हाईवे से भी जुड़ता है। अजगैन कोतवाली के बगल से निकले रास्ते से मार्ग मोहान होते हुए मलिहाबाद जाता है। इसी कारण इस मार्ग से वाहन सवार सीधे मोहान मलिहाबाद होते हुए लखनऊ और बाराबंकी निकल जाते हैं। टोल बचाने के लिए भी लोग इसी मार्ग का ज्यादा प्रयोग करते हैं। मार्ग चौड़ा हो जाने के बाद कानपुर से आने वाले वाहन अजगैन कोतवाली के बगल से होते हुए मोहान से लखनऊ आउटर व बाराबंकी जा सकेंगे। बाराबंकी और लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन कानपुर के साथ दही पुरवा मोड़ होते हुए रायबरेली व पाटन होते हुए फतेहपुर निकलेंगे।
सड़क के दोनों तरफ ढाई ढाई मीटर तक बने 150 भवनों को नोटिस जारी किया गया है। कहा गया है कि तीन दिन में अतिक्रमण हटा लें। यदि नहीं हटाया तो विभाग हटवाएगा। इसका खर्च भवन स्वामियों से लिया जाएगा। -हरिशंकर, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी।