{"_id":"69234fec6fb4f20be1064442","slug":"bolero-driver-killed-eight-injured-in-collision-with-roadways-bus-unnao-news-c-221-1-uno1001-140756-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: रोडवेज बस से टकराई बोलेरो चालक की मौत, आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: रोडवेज बस से टकराई बोलेरो चालक की मौत, आठ घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर चौरासी। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर शनिवार रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार बोलेरो कालीमिट्टी चौराहे पर मुड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा गई। घटना में बोलेरो चालक की मौके पर मौत हो गई।
घटना में बस चालक सहित बोलेरो में बैठी आठ सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के गांव रोशनाबाद से शनिवार को बरात थाना फतेहपुर चौरासी के सकतपुर आई थी। अगवानी और खाना होने के बाद रात 12 बजे बराती बोलेरो में बैठकर घर लौट रहे थे।
बोलेरो पंचमखेड़ा गांव निवासी अरुण यादव (25) पुत्र बृजेश कुमार चला रहा था। गाड़ी की रफ्तार तेज होने से उन्नाव-हरदोई मार्ग पर कालीमिट्टी चौराहे के पास मोड़ होने से बोलेरो अनियंत्रित होकर राठ से हरदोई जा रही रोडवेज बस से टकरा गई। घटना में दोनों वाहन सड़क किनारे खंती में चले गए। हादसे में अरुण की मौके पर मौत हो गई। बोलेरो में बैठी सवारियों में रोशनाबाद गांव के उत्तम( 50), ज्ञानेंद्र ( 32), शीतला प्रसाद( 28), उसका भाई दीपक (20), अनिल कुमार (30), आशीष (32) सहित एक अन्य युवक घायल हो गया।
घटना में बस चालक जिला जालौन के गांव गोहन निवासी नीलेश कुमार(40) को भी चोटें आईं। पुलिस ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बोलेरो अरुण के पिता के नाम है। उसकी शादी नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मोड़ होने के साथ और बोलेरो की रफ्तार तेज होने से घटना बताई जा रही है। तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
घटना में बस चालक सहित बोलेरो में बैठी आठ सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के गांव रोशनाबाद से शनिवार को बरात थाना फतेहपुर चौरासी के सकतपुर आई थी। अगवानी और खाना होने के बाद रात 12 बजे बराती बोलेरो में बैठकर घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोलेरो पंचमखेड़ा गांव निवासी अरुण यादव (25) पुत्र बृजेश कुमार चला रहा था। गाड़ी की रफ्तार तेज होने से उन्नाव-हरदोई मार्ग पर कालीमिट्टी चौराहे के पास मोड़ होने से बोलेरो अनियंत्रित होकर राठ से हरदोई जा रही रोडवेज बस से टकरा गई। घटना में दोनों वाहन सड़क किनारे खंती में चले गए। हादसे में अरुण की मौके पर मौत हो गई। बोलेरो में बैठी सवारियों में रोशनाबाद गांव के उत्तम( 50), ज्ञानेंद्र ( 32), शीतला प्रसाद( 28), उसका भाई दीपक (20), अनिल कुमार (30), आशीष (32) सहित एक अन्य युवक घायल हो गया।
घटना में बस चालक जिला जालौन के गांव गोहन निवासी नीलेश कुमार(40) को भी चोटें आईं। पुलिस ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बोलेरो अरुण के पिता के नाम है। उसकी शादी नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मोड़ होने के साथ और बोलेरो की रफ्तार तेज होने से घटना बताई जा रही है। तहरीर नहीं मिली है।