{"_id":"692407e3616c5deee300c44d","slug":"unnao-couple-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-after-being-opposed-by-their-families-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों के विरोध के चलते उठाया कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों के विरोध के चलते उठाया कदम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:54 PM IST
सार
Unnao News: प्रेमी युगल की आत्महत्या का मामला सामने आया है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर गौराकठेरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। जीआरपी ने जांच की तो पता चला कि अंतरजातीय होने से दोनों ने परिजनों के विरोध के चलते यह कदम उठाया। अजगैन कोतवाली के जमालपुरमढ़ी गांव निवासी सुरेन्द्र पासवान (19) पुत्र शिवलाल का पड़ोसी गांव की किशोरी के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
Trending Videos
डेढ़ महीने पहले युवक किशोरी को अपने साथ भगाकर घर ले आया था। उसी दिन किशोरी के परिजन रात में युवक के घर पहुंचे थे और छह महीने के अंदर शादी करने का आश्वासन देकर बेटी को घर ले आए थे। लेकिन उसके बाद परिजनों ने उनकी शादी नहीं की थी। चर्चा है कि शनिवार को लड़का फिर लड़की को घर ले आया तो लड़के के घर वालों ने उसका विरोध कर दिया। लड़के ने रात भर रुकने की मोहलत मांगी। चर्चा यह भी है कि दोनों ने घर में खाना भी खाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का विरोध देख सोमवार भोर चार बजे वह घर से निकले और रेलवे क्रॉसिंग पहुंचकर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी उप निरीक्षक ने जांच की। युवक के जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए। मृतक सुरेन्द्र के पिता की कई साल पहले दुर्घटना में मौत हो चुकी है। मृतक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था। बहन कामिनी, छोटा भाई नरेंद्र सहित मां कांति बेहाल हैं। बेटी की मौत से मां सावित्री और अन्य परिजन बेहाल हैं।