{"_id":"6923fa5b7b5247453d0dbf77","slug":"farrukhabad-accident-tractor-driver-killed-in-collision-near-baraun-chaos-ensues-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad Accident: बरौन के पास वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad Accident: बरौन के पास वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:28 PM IST
विज्ञापन
बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कंपिल में एक दुकान पर खाद की बोरियां उतारकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में वाहन ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। लोहिया अस्पताल में लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मऊदरवाजा थाने के गांव छेदानगला निवासी विकास राजपूत (22) रेलवे स्टेशन से दुकान व गोदाम पर खाद पहुंचाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चालक था। वह रविवार शाम कंपिल स्थित दुकान पर खाद उतारने गया था। रविवार देर रात वह घर लौट रहा था।
Trending Videos
कायमगंज मार्ग पर बरौन के पास जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंचा, तो किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे विकास को काफी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची हथियापुर चौकी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई आकाश राजपूत, मां संतोष कुमारी, पत्नी करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके डेढ़ साल की बेटी परी और छह माह की दूसरी बेटी है। मां ने रोते हुए बताया कि विकास परिवार का काफी खयाल रखता था।
विज्ञापन
विज्ञापन