{"_id":"69235e18cbcbc1b68b00d9a4","slug":"two-overloaded-sugarcane-trucks-sank-in-rajepur-accident-averted-farrukhabad-news-c-222-1-frk1002-133186-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: राजेपुर में दो ओवरलोड गन्ना ट्रक धंसे, हादसा बचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: राजेपुर में दो ओवरलोड गन्ना ट्रक धंसे, हादसा बचा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो-16 कस्बे के जर्जर मार्ग पर फंसा ट्रक। संवाद
विज्ञापन
राजेपुर। कस्बे में चार महीने से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बीती रात शर्मा मार्केट के पास दो ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक खराब सड़क में धंस गए।
एक ट्रक तो पलटने से बाल-बाल बचा। ट्रक चालकों ने जेसीबी और क्रेन मंगवाकर गन्ना खाली करवाया, तब जाकर वाहन बाहर निकाला जा सका।
कस्बे के रहने वाले मुकेश, संतोष, राजीव, निर्दोष, संदीप आदि ने बताया कि रोजाना कई वाहन इस जर्जर सड़क पर फंस जाते हैं। हालात इतने खराब हैं कि बड़े वाहनों को अब राजेपुर की बजाय जमापुर होकर निकाला जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अंकित सिंह ने बताया कि कस्बे में सीसी रोड निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
एक ट्रक तो पलटने से बाल-बाल बचा। ट्रक चालकों ने जेसीबी और क्रेन मंगवाकर गन्ना खाली करवाया, तब जाकर वाहन बाहर निकाला जा सका।
कस्बे के रहने वाले मुकेश, संतोष, राजीव, निर्दोष, संदीप आदि ने बताया कि रोजाना कई वाहन इस जर्जर सड़क पर फंस जाते हैं। हालात इतने खराब हैं कि बड़े वाहनों को अब राजेपुर की बजाय जमापुर होकर निकाला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अंकित सिंह ने बताया कि कस्बे में सीसी रोड निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।