{"_id":"69235ecbfbb0cb9d7f0f8dca","slug":"helper-and-e-rickshaw-driver-injured-in-truck-collision-highway-jammed-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-133217-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: ट्रकों की भिड़ंत में हेल्पर व ई-रिक्शा चालक घायल, हाईवे पर जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: ट्रकों की भिड़ंत में हेल्पर व ई-रिक्शा चालक घायल, हाईवे पर जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। शहर के नेकपुर चौरासी पुल पर रविवार रात दो ट्रकों की भिड़ंत में हेल्पर व चपेट में आया ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। घटना के बाद दोनों ट्रक चालक भाग गए। इससे हाईवे पर जाम लग गया।
ई-रिक्शा चालक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेकपुर चौरासी ओवरब्रिज पर रात करीब 8.50 बजे ई-रिक्शा चालक शहर की गिहार बस्ती लकूला निवासी कश्मीर पांचालघाट से लेकर आया सवारी उतार रहा था। वह सवारी से किराये के पैसे ले रहा था। इसी दौरान पांचालघाट व मोहम्मदाबाद की ओर से आ रहे ट्रक साइड देते समय आपस में भिड़ गए। इससे पांचालघाट की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में ई-रिक्शा भी आ गया।
यह देख ई-रिक्शा चालक फुटपाथ पर कूद गया। इससे वह घायल हो गया। जानकारी पर पहुंचे साथी व परिजन घायल कश्मीर को लोहिया अस्पताल ले गए। इधर दोनों ट्रकों के चालक भाग गए। घटना में एक ट्रक का हेल्पर भी घायल हो गया।
नशे में होने की वजह से वह कुछ बता नहीं पा रहा था। पुल के बीच में दोनों ट्रक खड़े होने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन पास कराए।
Trending Videos
ई-रिक्शा चालक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेकपुर चौरासी ओवरब्रिज पर रात करीब 8.50 बजे ई-रिक्शा चालक शहर की गिहार बस्ती लकूला निवासी कश्मीर पांचालघाट से लेकर आया सवारी उतार रहा था। वह सवारी से किराये के पैसे ले रहा था। इसी दौरान पांचालघाट व मोहम्मदाबाद की ओर से आ रहे ट्रक साइड देते समय आपस में भिड़ गए। इससे पांचालघाट की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में ई-रिक्शा भी आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख ई-रिक्शा चालक फुटपाथ पर कूद गया। इससे वह घायल हो गया। जानकारी पर पहुंचे साथी व परिजन घायल कश्मीर को लोहिया अस्पताल ले गए। इधर दोनों ट्रकों के चालक भाग गए। घटना में एक ट्रक का हेल्पर भी घायल हो गया।
नशे में होने की वजह से वह कुछ बता नहीं पा रहा था। पुल के बीच में दोनों ट्रक खड़े होने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन पास कराए।