सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   Deputy CM reviewed 12 schemes in one hourDeputy CM reviewed 12 schemes in one hour

Unnao News: डिप्टी सीएम ने एक घंटे में की 12 योजनाओं की समीक्षा

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
Deputy CM reviewed 12 schemes in one hourDeputy CM reviewed 12 schemes in one hour
फोटो- 25- विकास भवन सभागार में अ​धिकारियों के सा​थ योजनाओं की समीक्षा बैठक करते उपमुख्यमंत्री क
विज्ञापन
उन्नाव। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास भवन में एक घंटे में 12 योजनाओं की समीक्षा कर ली। उन्होंने बिजली आपूर्ति को सुचारु रखने और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिए। चलते-चलते एक सवाल पर ऑन कैमरा बताया कि हाईवे के आजाद मार्ग चौराहा को खोलवा दिया है लेकिन एक साल से बंद इस चौराहे पर लगे कंक्रीट बोल्डर शाम साढ़े सात बजे तक नहीं हटे और चौराहा बंद रहा।
loader
Trending Videos




उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम था। इसमें भाजपा कार्यालय में बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा विकास भवन सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक की। सुबह 11:50 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रस्तावित थी। हालांकि उपमुख्यमंत्री, निर्धारित समय से करीब दो घंटा देर से दोपहर दो बजे विकास भवन पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक शुरू हुई तो उन्होंने खाद की उपलब्धता, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीद, वृद्धा, दिव्यांग व महिला पेंशन, बिजली आपूर्ति, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, जल जीवन मिशन, राशन वितरण व शिकायतों के निस्तारण सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। दोपहर लगभग तीन बजे बैठक समाप्त होने की घोषणा कर दी गई।
विकास भवन सूत्रों के अनुसार किसी भी बिंदु पर विशेष चर्चा नहीं हुई। केवल प्रशासन द्वारा तैयार कराई गई पीपीटी पर एक नजर डालकर बिजली आपूर्ति में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली निगम के जो कर्मचारी लापरवाह हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समितियां में सभी किसानों को सामान्य तरीके से खाद दी जाए। बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं की।
पत्रकार वार्ता में, बाढ़ पीड़ितों द्वारा दो पहले गुरुवार को कमिश्ननर से भोजन में केवल चार पूड़ी देने की शिकायत को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंमने शासन द्वारा राहत किट देने की बात कहकर बचाव किया। एक साल से बंद आजाद मार्ग चौराहे को लेकर पूछे गए सवाल के पूरे होने से पहले ही उन्होंने उसके खुल जाने की बात कही। हालांकि जब मौके पर पड़ताल की गई तो रात आठ बजे तक चौराहा खोला नहीं जा सका।



इंसेट-1



तहसील, ब्लाक व थाने को सही से कार्य करने की हिदायत
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील, ब्लाक व थाने सही से कार्य करें। एसडीएम, सीओ, बीडीओ प्रतिमाह बैठक करें। यदि यह सही से कार्य करेंगे तो पीड़ितों को जिला व लखनऊ मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण का जिलास्तरीय अधिकारियों से सत्यापन कराने, मिड-डे मील में मशरूम दिए जाने, चक मार्ग को खाली, बारिश में गिरे घरों को आवास योजना में शामिल कराने और भू-स्वामी मुखिया की मृत्यु होने पर शिविर लगाकर वरासत करने के निर्देश भी दिए। सड़कों की गुणवत्ता सुधारने को पीडब्ल्यूडी अफसरों को निर्देशित किया।



इंसेट-2



सपा शासन में सुरक्षित नहीं था बहन बेटियों का मान सम्मान
उपमुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। कहा कि सपा शासन में गलियों में मकानों में दुकानों में कब्जा हो जाता था। बहन बेटियों का मान सम्मान सुरक्षित नहीं था। बिना सैफई थैला पहुंचाए प्रतिभाशाली बच्चों को नौकरी नहीं मिलती थी। इसके विपरीत भाजपा के शासन में साढ़े आठ लाख लोगों को नौकरियां दी गई हैं।
दावा किया कि किसी को एक पाई रिश्वत नहीं देनी पड़ी है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 2027 में जनपद में सभी छह सीटों में इस बार समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त कराने का कार्य करना है। 2027 में हम सब 2017 दोहराएंगे। 325 से अधिक विधानसभा सीटों में कमल का फूल खिलाकर सदन भेजेंगे। इस दौरान उन्होंने कोर कमेटी, मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के साथ भी अलग अलग बैठक कर सांगठनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के बाद सांसद डॉ. हरि साक्षी महाराज, जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, विधायक पंकज गुप्ता, श्रीकांत कटियार, अरुण पाठक, बृजेश रावत, आशुतोष शुक्ला व बंबा लाल दिवाकर आदि के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के क्रम में पौधा रोपित किया।


सांसद आवास पर शहीद गुलाब सिंह लोधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
उपमुख्यमंत्री ने सांसद के आवास पर अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर योजनाओं के चेक व प्रशस्ति पत्र दिए।दिव्यांगजनों को ट्राई-साइकिल, मातृशक्ति को पोषण सामग्री प्रदान की तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने गो पूजन और कार्यालय के नजदीक लगवाए गए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया। इससे पहले सड़क मार्ग से आने के दौरान बनी सीमा से शहर तक कई स्थानों पर उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के आवास विकास कालोनी आवास पर पहुंचे और उनकी मां के निधन पर शोक प्रकट किया। शाम को वह बीघापुर के ग्राम रुझेई में भाजपा प्रचार विभाग के प्रदेश संयोजक गिरिजा शंकर गुप्ता के आवास पर पहुंचे और दिवंगत पिता स्व. कृष्ण कुमार गुप्ता (लल्लू सेठ) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उपमुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट पर मवेशी न आ जाएं, इसके लिए कानपुर लखनऊ हाईवे से रायबरेली राजमार्ग पर सफाई कर्मचारी तैनात रहे।




राहुल गांधी निराशा के शिकार : उपमुख्यमंत्री
उन्नाव। उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। राहुल गांधी के 17 सितंबर को कथित वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ने के बयान पर कहा कि वह निराशा के शिकार हो गए हैं। सत्ता पर अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। देश ने गरीब और पिछड़े वर्ग से आने वाले बेटे को प्रधानमंत्री बना दिया, इससे कांग्रेस का हाजमा खराब है।
अखिलेश यादव के अगर वोट चोरी नहीं रुकी तो इंडिया में भी नेपाल जैसे हालात होने के बयान पर कहा कि वह सत्ता में आने का ख्वाब छोड़ दें। 2047 तक जनता के आशीर्वाद से देश और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार रहेगी। जगदगुरु रामभद्राचार्य के पश्चिमी यूपी पहुंचने पर मिनी पाकिस्तान का अहसास होने के बयान पर कहा कि यहां कोई मिनी पाकिस्तान नहीं है। सबका साथ सबका विकास पर काम हो रहा है।
यदि कोई गड़बड़ करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने के सवाल पर कहा कि भारत सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि वह पाकिस्तान के बीच कोई भी सीधा मुकाबला नहीं कराएंगे। यदि कोई बड़े आयोजन होंगे तो पाकिस्तान से खेलेंगे और जीतेंगे।

घर में नजरबंद रहे कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव
उपमुख्यमंत्री को विकासभवन में दिव्यांगों की समस्याओं पर 28 सूत्री मांगों का ज्ञापन देने की तैयारी करने वाले कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता तन्मय श्रीवास्तव को पुलिस ने रात में ही उनके घर में नजरबंद कर दिया। प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार हिटलर तानाशाही पर आमादा है। इसके चलते दिव्यांग, युवा, वृद्ध, किसान आदि सभी वर्ग के लोग परेशान, हताश एवं निराश हैं। कहा कि कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ डरने वाला नहीं है। आगे भी इसी प्रकार मजबूती से संगठन के साथ प्रदर्शन कर इस सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। (संवाद)

फोटो- 25- विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करते उपमुख्यमंत्री क

फोटो- 25- विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करते उपमुख्यमंत्री क

फोटो- 25- विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करते उपमुख्यमंत्री क

फोटो- 25- विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करते उपमुख्यमंत्री क

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed