{"_id":"56ef010c4f1c1bd047f150b1","slug":"ram-temple","type":"story","status":"publish","title_hn":"राम मंदिर निर्माण के लिए अलख जगाएंगे हिंदू संगठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राम मंदिर निर्माण के लिए अलख जगाएंगे हिंदू संगठन
अमर उजाला ब्यूरो/उन्नाव
Updated Mon, 21 Mar 2016 01:29 AM IST
विज्ञापन

सम्मेलन में बोलते विहिप के पदाधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में राम महोत्सव व शोभा यात्राएं निकाल कर राम मंदिर निर्माण केलिए अलख जगाएगा। इसमें शहरों व गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में राम भक्ति को लेकर एक नया जोश भरने का काम किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
यह बातें विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सोनू बाजपेई ने कहीं। वह रविवार को विहिप व बजरंग दल की ओर से आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस पहल में साथ देने की अपील की। मुख्य अतिथि प्रांत सह संयोजक अंकुर अवस्थी ने कहा कि समाज की शक्ति को आधार बनाकर संसद में ऐसा कानून बनवाया जाएगा, जिससे राम मंदिर का निर्माण जल्द हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर रघुवंश मणि त्रिवेदी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग दल में शामिल हुए, उन्हें बजरंग दल का जिला सह संयोजक बनाते हुए राम मंदिर आंदोलन का जिला प्रमुख बनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, विभाग मंत्री सुरेश पांडे, नगर संयोजक विनय यादव, हर्षित तिवारी, लकी यादव, सिद्धार्थ शर्मा, दीपांशु, विनोद यादव, मनीष मिश्र भी मौजूद रहे।