उन्नाव। राजाशंकर सहाय इंटर कॉलेज के कक्षा सात के छात्र आदर्श गौतम का राज्य स्तरीय वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस पर शिक्षकों ने छात्र को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।
प्रधानाचार्य पवन मिश्र ने बताया कि आजमगढ़ जिले में 20 से 22 सितंबर तक राज्य स्तरीय वॉलीबाॅल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें कॉलेज में कक्षा सात में पढ़ाई कर रहे छात्र आदर्श गौतम का भी चयन हुआ है। लखनऊ मंडल के छह जिलों में कॉलेज के छात्र का चयन होना हर्ष की बात है। विद्यालय न केवल अकादमिक स्तर पर बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी अनवरत उच्च मानक स्थापित कर रहा है। इसका श्रेय विद्यालय परिवार के एकजुट प्रयासों को जाता है। आने वाले भविष्य में भी यही प्रयास होगा कि कॉलेज के छात्र और आगे बढ़ सकें।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेशीय मंत्री देव स्वरूप त्रिवेदी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों के उन्नयन हेतु सभी प्रकार की संभव सहायता शासन एवं विद्यालय स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके पूर्व जिलास्तर प्रतियोगिता में विद्यालय ने अंडर 19 में द्वितीय स्थान एवं अंडर 14 में पहला स्थान प्राप्त कर मंडल स्तर पर प्रतिभाग कर चुका है। इस दौरान खेल शिक्षिका सोनल सिंह, अभिषेक दीक्षित, नीरज तिवारी, कमलेश कुमार, रामनरेश सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।