{"_id":"69275146080a8733a90c9c45","slug":"the-hope-of-providing-common-tests-under-one-roof-was-not-fulfilled-unnao-news-c-221-1-uno1004-140898-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: एक छत के नीचे सामान्य जांचों की उम्मीद नहीं हुई पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: एक छत के नीचे सामान्य जांचों की उम्मीद नहीं हुई पूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ताल
फोटो-4- बिछिया सीएचसी में अधूरा पड़ा बीपीएचयू का निर्माण कार्य। संवाद
फोटो-5 बांगरमऊ सीएचसी में बनी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट। संवाद
-सात सीएचसी में बननी थी पब्लिक हेल्थ यूनिट, केवल एक में ही शुरू हो सकी
- अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था, सितंबर 2024 में पूरा करना था सभी का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव। मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रमुख जांचों की सुविधा देने की योजना पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर सकी। पहले चरण में जिले की 16 में से सात में ब्लॉकों में (पब्लिक हेल्थ यूनिट बीपीएचयू) निर्माण होना था लेकिन एक साल बाद केवल पुरवा सीएचसी में ही सुविधा शुरू हो पाई है। अन्य छह में अभी काम चल रहा है।
आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत ब्लॉक स्तर पर सभी सीएचसी में 48 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) के निर्माण की योजना 2024 में शुरू की गई थी। इसमें नियमित टीकाकरण, जांच, इलाज और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन करने की योजना है।
एक कंप्यूटर कक्ष के साथ दो हाल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा सभी प्रकार की ब्लड जांचे भी होंगी। लैब को अपग्रेड करके हाईटेक लैब बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था। पहले चरण में अप्रैल 2024 में जिले पुरवा, मियागंज, बिछिया, नवाबगंज, बांगरमऊ, अचलगंज, सफीपुर में काम शुरू कराया गया।
वहीं सितंबर 2024 तक काम पूरा करके भवन हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया था। वहीं, बांगरमऊ सीएचसी में पूरी तरह संचालन शुरू होने में करीब 15 दिन क समय लग जाएगा। अन्य सीएचसी पर अभी भी कुछ न कुछ काम चल रहा है। इससे एक साल बाद भी लोगों को निजी पैथोलॉजी का चक्कर काटना पड़ रहा है।
इन सुविधाओं का किया गया दावा
सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, शुगर, बीपी, टीकाकरण, इलाज, बीमारियों से बचाव व स्वास्थ्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
एसीएमओ बोले-
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं बेहतर हो इसके लिए सीएचसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। इसमें सभी प्रकार की जांच सुविधा मिल सकेगी। काम अंतिम चरण में है, जल्द ही पूरा कर संचालन शुरू कराया जाएगा।-डॉ. एचएन प्रसाद, एसीएमओ
Trending Videos
फोटो-4- बिछिया सीएचसी में अधूरा पड़ा बीपीएचयू का निर्माण कार्य। संवाद
फोटो-5 बांगरमऊ सीएचसी में बनी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट। संवाद
-सात सीएचसी में बननी थी पब्लिक हेल्थ यूनिट, केवल एक में ही शुरू हो सकी
- अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था, सितंबर 2024 में पूरा करना था सभी का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव। मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रमुख जांचों की सुविधा देने की योजना पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर सकी। पहले चरण में जिले की 16 में से सात में ब्लॉकों में (पब्लिक हेल्थ यूनिट बीपीएचयू) निर्माण होना था लेकिन एक साल बाद केवल पुरवा सीएचसी में ही सुविधा शुरू हो पाई है। अन्य छह में अभी काम चल रहा है।
आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत ब्लॉक स्तर पर सभी सीएचसी में 48 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) के निर्माण की योजना 2024 में शुरू की गई थी। इसमें नियमित टीकाकरण, जांच, इलाज और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन करने की योजना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक कंप्यूटर कक्ष के साथ दो हाल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा सभी प्रकार की ब्लड जांचे भी होंगी। लैब को अपग्रेड करके हाईटेक लैब बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था। पहले चरण में अप्रैल 2024 में जिले पुरवा, मियागंज, बिछिया, नवाबगंज, बांगरमऊ, अचलगंज, सफीपुर में काम शुरू कराया गया।
वहीं सितंबर 2024 तक काम पूरा करके भवन हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया था। वहीं, बांगरमऊ सीएचसी में पूरी तरह संचालन शुरू होने में करीब 15 दिन क समय लग जाएगा। अन्य सीएचसी पर अभी भी कुछ न कुछ काम चल रहा है। इससे एक साल बाद भी लोगों को निजी पैथोलॉजी का चक्कर काटना पड़ रहा है।
इन सुविधाओं का किया गया दावा
सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, शुगर, बीपी, टीकाकरण, इलाज, बीमारियों से बचाव व स्वास्थ्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
एसीएमओ बोले-
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं बेहतर हो इसके लिए सीएचसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। इसमें सभी प्रकार की जांच सुविधा मिल सकेगी। काम अंतिम चरण में है, जल्द ही पूरा कर संचालन शुरू कराया जाएगा।-डॉ. एचएन प्रसाद, एसीएमओ