{"_id":"694450efa824b85704052075","slug":"unnao-news-unnao-news-c-12-1-knp1086-1364133-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: सैमसंग ने 36 आईटीआई पास युवाओं को दी नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: सैमसंग ने 36 आईटीआई पास युवाओं को दी नौकरी
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। रोजगार मेले में आईटीआई पास 36 युवाओं को सैमसंग कंपनी ने नौकरी के लिए चयनित किया। पहले इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी में तैनात किया जाएगा।
जगन्नाथगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बृहस्पतिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 50 रिक्त पदों के लिए सैमसंग कंपनी ने साक्षात्कार किया। मेले में 45 आईटीआई पास अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनी की एचआर पावित्री धामी ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। योग्यता के आधार पर 36 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया। एचआर ने युवाओं को कंपनी के नियम और कार्य के बारे में भी जानकारी दी। आईटीआई के प्रधानाचार्य अवनींद्र कुमार पांडेय ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद तैनाती दी जाएगी।
फोटो-11- विवेक कुमार। संवाद
अभी चयन की नहीं दी जानकारी
चकलवंशी के विवेक कुमार ने बताया कि उनका साक्षात्कार हो गया है। एचआर ने कंपनी और काम के बारे में जानकारी दी है लेकिन अभी चयन की जानकारी नहीं मिली है।
फोटो- 12- विनीत । संवाद
चयन हो गया, पहले प्रशिक्षण देंगे
परियर के विनीत ने बताया कि उनका चयन कर लिया गया है। कंपनी की एचआर ने पहले प्रशिक्षण और इसके बाद तैनाती की बात कही है।
Trending Videos
जगन्नाथगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बृहस्पतिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 50 रिक्त पदों के लिए सैमसंग कंपनी ने साक्षात्कार किया। मेले में 45 आईटीआई पास अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनी की एचआर पावित्री धामी ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। योग्यता के आधार पर 36 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया। एचआर ने युवाओं को कंपनी के नियम और कार्य के बारे में भी जानकारी दी। आईटीआई के प्रधानाचार्य अवनींद्र कुमार पांडेय ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद तैनाती दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-11- विवेक कुमार। संवाद
अभी चयन की नहीं दी जानकारी
चकलवंशी के विवेक कुमार ने बताया कि उनका साक्षात्कार हो गया है। एचआर ने कंपनी और काम के बारे में जानकारी दी है लेकिन अभी चयन की जानकारी नहीं मिली है।
फोटो- 12- विनीत । संवाद
चयन हो गया, पहले प्रशिक्षण देंगे
परियर के विनीत ने बताया कि उनका चयन कर लिया गया है। कंपनी की एचआर ने पहले प्रशिक्षण और इसके बाद तैनाती की बात कही है।
