{"_id":"694452ae8da746aa4805fc88","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1004-142064-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: विभूति ने गौरी को 15-3 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: विभूति ने गौरी को 15-3 से हराया
विज्ञापन
फोटो-15- बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेतीं खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव। स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में विभूति सिन्हा ने गौरी को 15- 3 से हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में अब्दुल शाद ने नीलकमल को 15-8 से मात दी।
बाईपास स्थित स्टेडियम में सात दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उत्साह बढ़ाया। सब जूनियर बालक वर्ग में अब्दुल शाद ने नीलकमल को 15- 8 से हराया। जूनियर बालिका एकल में दिव्यांशी ने संजना को 15-12 के अंतर से हराया। सीनियर बालिका में विभूति सिन्हा ने गौरी को 15- 3 से शिकस्त दी।
इसके अलावा सीनियर बालक डबल्स में आशीष और सतेंद्र की जोड़ी ने सत्यपाल और अमन की जोड़ी को 21-16 से हराया। सब जूनियर डबल्स में चंद्रवीर सिंह और वत्सल त्रिपाठी की जोड़ी ने विकास यादव और उदय प्रताप सिंह की जोड़ी को 9-15 से हराया। जूनियर बालिका डबल्स में अलंकृति अवस्थी और प्रशस्ति की जोड़ी ने दिविजा और प्राची की जोड़ी को 21- 13 से हराया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने खिलाड़ियो को सम्मानित किया। इस दौरान कोच कुशमेश कुमार, सोनू सिंह, विकास अवस्थी, जितेन्द्र सिंह ,राजू ,डॉ. प्रभात सिन्हा, सोमनाथ, विश्वनाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बाईपास स्थित स्टेडियम में सात दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उत्साह बढ़ाया। सब जूनियर बालक वर्ग में अब्दुल शाद ने नीलकमल को 15- 8 से हराया। जूनियर बालिका एकल में दिव्यांशी ने संजना को 15-12 के अंतर से हराया। सीनियर बालिका में विभूति सिन्हा ने गौरी को 15- 3 से शिकस्त दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा सीनियर बालक डबल्स में आशीष और सतेंद्र की जोड़ी ने सत्यपाल और अमन की जोड़ी को 21-16 से हराया। सब जूनियर डबल्स में चंद्रवीर सिंह और वत्सल त्रिपाठी की जोड़ी ने विकास यादव और उदय प्रताप सिंह की जोड़ी को 9-15 से हराया। जूनियर बालिका डबल्स में अलंकृति अवस्थी और प्रशस्ति की जोड़ी ने दिविजा और प्राची की जोड़ी को 21- 13 से हराया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने खिलाड़ियो को सम्मानित किया। इस दौरान कोच कुशमेश कुमार, सोनू सिंह, विकास अवस्थी, जितेन्द्र सिंह ,राजू ,डॉ. प्रभात सिन्हा, सोमनाथ, विश्वनाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।
