{"_id":"694450808da746aa4805fc84","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-142061-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: दिन भर रहा कोहरा, नहीं निकली धूप, पांच डिग्री गिरा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: दिन भर रहा कोहरा, नहीं निकली धूप, पांच डिग्री गिरा पारा
विज्ञापन
फोटो-18- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव। दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। बृहस्पतिवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली। कोहरा छाया रहा। इससे अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे।
बुधवार की रात 4.1 किमी की गति से चलीं उत्तर पश्चिम हवाओं ने गलन में इजाफा कर दिया। रात नौ बजे से ही कोहरा पड़ने लगा था। इससे करीब 20 मीटर दूरी पर खड़े वाहन नजर नहीं आ रहे थे। वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। इसका असर बृहस्पतिवार को पूरे दिन दिखा। बादल छाए रहे। पूरे दिन धूप नहीं निकली। शाम होते ही गलन और बढ़ गई। इसके चलते अधिकतम तापमान 20 से घटकर 15 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बाजारों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई। न्यूनतम पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरा और घना होने की संभावना है। ठंड के साथ गलन भी बढ़ेगी। अभी बारिश की संभावना नहीं है।
इंसेट-1
समय बढ़ा पर ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से कर दिया है। इसके बाद भी बृहस्पतिवार को कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल पहुंचे। हसनगंज ब्लॉक के जिंदासपुर प्राथमिक विद्यालय में ठंड से बचाव के लिए छात्र-छात्राएं लकड़ी इकट्ठा कर अलाव तापते हुए दिखाई दिए। झलोतर निवासी निशा ने बताया कि दो बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं। सरकार की तरफ से स्वेटर के लिए भुगतान आर्यावर्त बैंक नई सराय की खाता में आया लेकिन बैंक प्रबंधक ने खाते से राशि निकालने से मना कर बैंक से यह कहकर भगा दिया कि बच्चों के अभिभावकों के ऋण का भुगतान नहीं जमा हुआ है।
जिला प्रशासन ने वाहन चालकों को दी सलाह
-धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें।
-वाहन की फॉग लाइट का प्रयोग करें और लो-बीम पर हेडलाइट रखें।
-इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखें।
-आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
-एक्सप्रेसवे पर बार-बार लेन बदलने से बचें।
-ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें।
वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं।
किसानों को दी सलाह
-रबी की खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखें।
-पशुपालक मवेशियों को खुले स्थान पर न बांधे।
-पशुबाड़ों की खिड़कियों पर रात में जूट के परदे डालें।
-दिन के समय धूप निकलने पर परदें हटा दें।
-पशुओं के ऊपर जूट के बोरों का झूल बनाकर डालें।
Trending Videos
बुधवार की रात 4.1 किमी की गति से चलीं उत्तर पश्चिम हवाओं ने गलन में इजाफा कर दिया। रात नौ बजे से ही कोहरा पड़ने लगा था। इससे करीब 20 मीटर दूरी पर खड़े वाहन नजर नहीं आ रहे थे। वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। इसका असर बृहस्पतिवार को पूरे दिन दिखा। बादल छाए रहे। पूरे दिन धूप नहीं निकली। शाम होते ही गलन और बढ़ गई। इसके चलते अधिकतम तापमान 20 से घटकर 15 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बाजारों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई। न्यूनतम पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरा और घना होने की संभावना है। ठंड के साथ गलन भी बढ़ेगी। अभी बारिश की संभावना नहीं है।
इंसेट-1
समय बढ़ा पर ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से कर दिया है। इसके बाद भी बृहस्पतिवार को कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल पहुंचे। हसनगंज ब्लॉक के जिंदासपुर प्राथमिक विद्यालय में ठंड से बचाव के लिए छात्र-छात्राएं लकड़ी इकट्ठा कर अलाव तापते हुए दिखाई दिए। झलोतर निवासी निशा ने बताया कि दो बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं। सरकार की तरफ से स्वेटर के लिए भुगतान आर्यावर्त बैंक नई सराय की खाता में आया लेकिन बैंक प्रबंधक ने खाते से राशि निकालने से मना कर बैंक से यह कहकर भगा दिया कि बच्चों के अभिभावकों के ऋण का भुगतान नहीं जमा हुआ है।
जिला प्रशासन ने वाहन चालकों को दी सलाह
-धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें।
-वाहन की फॉग लाइट का प्रयोग करें और लो-बीम पर हेडलाइट रखें।
-इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखें।
-आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
-एक्सप्रेसवे पर बार-बार लेन बदलने से बचें।
-ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें।
वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं।
किसानों को दी सलाह
-रबी की खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखें।
-पशुपालक मवेशियों को खुले स्थान पर न बांधे।
-पशुबाड़ों की खिड़कियों पर रात में जूट के परदे डालें।
-दिन के समय धूप निकलने पर परदें हटा दें।
-पशुओं के ऊपर जूट के बोरों का झूल बनाकर डालें।

फोटो-18- कानपुर-लखनऊ हाईवे पर कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन। संवाद
