{"_id":"690cf74811673177b904573b","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-139784-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार 77 उद्योग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार 77 उद्योग
विज्ञापन
फोटो-16-हसनगंज में संचालित एक फैक्टरी में प्लाई तैयार करता कर्मी। स्रोत: उद्योग केंद्र।
विज्ञापन
उन्नाव। इसी माह प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में 77 उद्योग शामिल हाेंगे। करीब छह हजार करोड़ से अधिक के इन उद्योगों ने धरातल पर काम शुरू कर दिया है। 166 एमओयू में शेष 89 उद्यमों के भी निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की बात कही जा रही है।
फरवरी 2024 में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश सरकार और उद्यमियों के बीच 20968 करोड़ के 166 उद्योगों के एमओयू साइन हुआ था। इनमें 6462.87 करोड़ के 77 उद्योगों के धरातल पर उतरने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इन उद्योगों में इसी माह 20-30 नवंबर को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए निर्माण कार्य का औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी। अभी इन उद्योगों की संख्या फाइनल जीबीसी की तारीख तक बढ़ने का भी अनुमान है।
ये है ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी किसी परियोजना की शुरुआत का एक औपचारिक समारोह होता है। इसमें आमतौर पर उद्योगपतियों और निवेशकों द्वारा उनके प्रोजेक्ट की भूमि संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की जाती है।
अब तक 22177 को मिला कार्य
166 उद्यमों के साइन हुए एमओयू में 90183 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक जो 77 उद्यम लग पाए हैं, उनमें करीब 19177 को प्रत्यक्ष और करीब तीन हजार को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
वर्जन
अभी जीबीसी की कोई तारीख जारी नहीं हुई है। इसी माह में होनी है। इसकी तैयारी की जा रही है। अब तक 77 उद्योग जीबीसी के लिए तैयार हो गए हैं। तय तारीख तक संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। -करुणा राय, सहायक उपायुक्त उद्योग केंद्र।
धरातल पर उतरने वाली कुछ इकाइयां
1-रेड टेप प्राइवेट लिमिटेड-150 करोड़
2-वृंदावन बॉटलिंग प्लांट-110 करोड़
3-मोहन गोल्ड वाटर-50 करोड़
4-ईश फेस राम अग्रवाल वेयर हाउस-50 करोड़
5-त्रिसेंट टेनरी-25 करोड़
6-स्वाड एग्रो हसनगंज-21 करोड़
7-सेफ क्लोजर मैन्युफैक्चरिंग-15 करोड़
8-बालाजी फूड बांगरमऊ-14 करोड़
Trending Videos
फरवरी 2024 में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश सरकार और उद्यमियों के बीच 20968 करोड़ के 166 उद्योगों के एमओयू साइन हुआ था। इनमें 6462.87 करोड़ के 77 उद्योगों के धरातल पर उतरने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इन उद्योगों में इसी माह 20-30 नवंबर को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए निर्माण कार्य का औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी। अभी इन उद्योगों की संख्या फाइनल जीबीसी की तारीख तक बढ़ने का भी अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी किसी परियोजना की शुरुआत का एक औपचारिक समारोह होता है। इसमें आमतौर पर उद्योगपतियों और निवेशकों द्वारा उनके प्रोजेक्ट की भूमि संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की जाती है।
अब तक 22177 को मिला कार्य
166 उद्यमों के साइन हुए एमओयू में 90183 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक जो 77 उद्यम लग पाए हैं, उनमें करीब 19177 को प्रत्यक्ष और करीब तीन हजार को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
वर्जन
अभी जीबीसी की कोई तारीख जारी नहीं हुई है। इसी माह में होनी है। इसकी तैयारी की जा रही है। अब तक 77 उद्योग जीबीसी के लिए तैयार हो गए हैं। तय तारीख तक संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। -करुणा राय, सहायक उपायुक्त उद्योग केंद्र।
धरातल पर उतरने वाली कुछ इकाइयां
1-रेड टेप प्राइवेट लिमिटेड-150 करोड़
2-वृंदावन बॉटलिंग प्लांट-110 करोड़
3-मोहन गोल्ड वाटर-50 करोड़
4-ईश फेस राम अग्रवाल वेयर हाउस-50 करोड़
5-त्रिसेंट टेनरी-25 करोड़
6-स्वाड एग्रो हसनगंज-21 करोड़
7-सेफ क्लोजर मैन्युफैक्चरिंग-15 करोड़
8-बालाजी फूड बांगरमऊ-14 करोड़