बिछिया। तीन महीने से मानदेय न मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनी ने बृहस्पतिवार को सीएचसी में प्रदर्शन किया। मानदेय का भुगतान न होने तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन देकर जल्द निस्तारण की मांग की।
ब्लॉक की सौ से अधिक आशा कार्यकर्ता और संगिनी बृहस्पतिवार को सीएचसी पहुंची। यहां उन्होंने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। संघ की ब्लॉक अध्यक्ष संगीत देवी ने बताया कि सरकार आशाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आशा कार्यकर्ताओं को 70 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि है। जबकि कर्मचारी की तरह ही प्रतिदिन कार्य करने वाली आशाओं से सरकार अपने राष्ट्रीय अभियानों को भी पूरा कराती हैं। तीन महीने से भुगतान नहीं मिला। सीएससी प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया। इस दौरान मधुबाला , रामा देवी , पूनम शुक्ला व अन्य मौजूद रहीं।
वहीं असोहा ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी अधीक्षक को ज्ञापन दिया। सुनीता देवी ने बताया कि अब तक उनके कार्यों का पूरा भुगतान नहीं किया गया। जब तक भुगतान नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगी। तारावती,कल्पना वर्मा, रंजीता, शालिनी, संगीता देवी, मायादेवी, प्रियंका, शिवानी, निर्मला देवी आदि मौजूद रहीं।