{"_id":"6952d4b7211ec151410516ff","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-142657-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: दो लाइसेंस निलंबित, खाद की सात दुकानों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: दो लाइसेंस निलंबित, खाद की सात दुकानों को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। जिला कृषि अधिकारी ने सफीपुर क्षेत्र की सात खाद दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बोर्ड में स्टॉक व रेट न लिखा होने पर सभी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। वहीं रजिस्टर अपडेट न करने पर दो का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
सोमवार को जिला कृषि अधिकारी शशांक कुमार ने सफीपुर क्षेत्र में संचालित खाद दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबू यादव कृषि सेवा केंद्र मेथीटीकुर, तिरुपति बालाजी खाद भंडार, शिव खाद केंद्र मिर्जापुर कला मियागंज, भोला कृषि सेवा केंद्र रसूलाबाद, नागेश कृषि सेवा केंद्र, शोभम व नागेश कृषि सेवा केंद्रों में पहुंचकर रजिस्टर, कैश मेमो के साथ बोर्ड का निरीक्षण किया।
बोर्ड में स्टॉक व रेट न लिखा होने पर सभी को चेतावनी दी। साथ ही नोटिस जारी करके जवाब मांगा। इसके अलावा रजिस्टर अपडेट न करने पर पारस खाद भंडार व जय बालाजी खाद भंडार रसूलाबाद का खाद लाइसेंस निलंबित कर दिया। कृषि अधिकारी ने दुकानदारों से बोर्ड लगाकर उसमें रेट व स्टॉक आदि की जानकारी लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में इस समय यूरिया 9047 एमटी, डीएपी 4023 एमटी व एनपीके 4455 एमटी उपलब्ध है। किसी को खाद मिलने में समस्या आए तो 7839882173 व 9214848105 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Trending Videos
सोमवार को जिला कृषि अधिकारी शशांक कुमार ने सफीपुर क्षेत्र में संचालित खाद दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबू यादव कृषि सेवा केंद्र मेथीटीकुर, तिरुपति बालाजी खाद भंडार, शिव खाद केंद्र मिर्जापुर कला मियागंज, भोला कृषि सेवा केंद्र रसूलाबाद, नागेश कृषि सेवा केंद्र, शोभम व नागेश कृषि सेवा केंद्रों में पहुंचकर रजिस्टर, कैश मेमो के साथ बोर्ड का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड में स्टॉक व रेट न लिखा होने पर सभी को चेतावनी दी। साथ ही नोटिस जारी करके जवाब मांगा। इसके अलावा रजिस्टर अपडेट न करने पर पारस खाद भंडार व जय बालाजी खाद भंडार रसूलाबाद का खाद लाइसेंस निलंबित कर दिया। कृषि अधिकारी ने दुकानदारों से बोर्ड लगाकर उसमें रेट व स्टॉक आदि की जानकारी लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में इस समय यूरिया 9047 एमटी, डीएपी 4023 एमटी व एनपीके 4455 एमटी उपलब्ध है। किसी को खाद मिलने में समस्या आए तो 7839882173 व 9214848105 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
