सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   unnao news

Unnao News: 20 सीटर बस में बैठाए 40 यात्री, बाइक सवार को बचाने में पलटी, 15 घायल

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sat, 15 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
unnao news
फोटो-15- पलटी बस के अंदर यात्रियों के सामान की जांच करता सिपाही। संवाद
विज्ञापन
सोनिक (उन्नाव)। उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर पर दरोगा खेड़ा स्थित गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास तेज रफ्तार बस बाइक सवार को बचाने में बेकाबू होकर पलट गई। शुक्रवार की दोपहर हुए हादसे के वक्त 20 सीटर बस में 40 यात्री सवार थे। घायल 15 यात्रियों को बिछिया सीएचसी पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद 13 को छुट्टी दे दी गई। तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद चालक और परिचालक भाग गए।
Trending Videos

उन्नाव से मौरावां जा रही 20 सीटर मिनी बस के चालक ने कमाई के लालच में क्षमता से दो गुना 40 यात्री बैठा लिए। इनमें दस महिलाएं और पांच बच्चे भी थे। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर दरोगाखेड़ा गांव के सामने गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई। तेज झटका लगने से आगे की तरफ बैठे पांच यात्री, शीशा टूटने से सड़क पर गिरे। कई बस के शीशे तोड़कर निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे में अचलगंज भदेउना निवासी रेखा त्रिपाठी (38), मौरावां के अजय सिंह (36), कीर्ति (24) पत्नी अजय सिंह, सुनीता दीक्षित (70), पुरवा निवासी मैनुद्दीन (40), मौरावां के लोहली निवासी रिंकी (35) पत्नी संतोष, बछौरा गांव के अंशुमान गौतम (45), चमियानी गांव निवासी आरती पटेल (22) पुत्री अरुण कुमार, पुरवा के अमरापुर निवासी बाबूलाल (63), तौरा निवासी अफसाना (22) पत्नी आहिद, बिहार थाना के मोहकमगंज की रहने वाली आरती देवी (26) पुत्री शिवप्रकाश, पंडितखेड़ा की ज्योति (19) पुत्री डल्ला, पुरवा के बचरौली निवासी दिनेश कुमार (44), सुमन देवी (32) पत्नी दिनेश और कानपुर नौबस्ता के दुर्गेश कुमार (45) घायल हो गए। पुलिस ने चार एंबुलेंस से घायलों को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर देख रेखा, दुर्गेश और अंशुमान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
दही थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि चालक, परिचालक का पता लगाया जा रहा है। क्षमता से अधिक यात्री बैठाने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ओवरलोड बस रास्ते में दो बार दूसरे वाहनों से टकराते बची
जिला अस्पताल पहुंचीं घायल रेखा त्रिपाठी और दुर्गेश ने बताया कि आईबीपी चौराहे से बस चलने के बाद से ही चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था। रफ्तार तेज होने से हरदोई रोड पुल के आगे डिवाइडर से टकराते बची। यात्रियों ने टोका भी लेकिन व नहीं माना। बस पुरवा मार्ग पर पहुंची तो चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। घायल यात्रियों के मुताबिक अंडरपास से पहले भी दो जगह और बस लहराई थी और दूसरे वाहन से टकराते बची थी।

फोटो-15- पलटी बस के अंदर यात्रियों के सामान की जांच करता सिपाही। संवाद

फोटो-15- पलटी बस के अंदर यात्रियों के सामान की जांच करता सिपाही। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed