Unnao: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक भाग निकला
शिक्षक से 37 दिन पहले हुई लूट की घटना में शामिल रहे दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक साथी भाग निकला। लुटेरों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित था। आसीवन थाना पुलिस एसओजी टीम के साथ सोमवार भोर 3.45 बजे चौधरीखेड़ा पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे तो उन्हें रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के दाहिने और दूसरे के बांए पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। तीसरा मौके से भाग निकला। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सनी उर्फ बदरिया निवासी मोहल्ला गांधीनगर तकीपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद और दूसरे ने राजाबाबू निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी जिला हरदोई बताया।
सीओ संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से दो तमंचा, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। लुटेरों ने सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी मददूखेड़ा निवासी शिक्षक सुरेंद्र कुमार गौड़ के साथ आठ अक्तूबर को बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर घर जाते समय आसीवन थानाक्षेत्र में हुई लूट की घटना स्वीकार की है। इन दोनों लुटेरों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। लुटेरे राजाबाबू पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के 13 मुकदमें उन्नाव, फर्रुखाबाद, हरदोई और कासगंज में दर्ज हैं। दूसरे आरोपी सनी पर चोरी, धोखाधड़ी और आठ मुकदमें उन्नाव और कासगंज जिले में दर्ज हैं। घटना में एक आरोपी फतेहगढ़ के नेकपुर निवासी भंवर सिंह को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल लुटेरों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में एसओजी टीम से जयप्रकाश यादव के साथ थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय मौजूद रहे।