{"_id":"691aed38ca48209be3050f42","slug":"kanpur-after-quarreling-with-his-wife-a-young-man-hanged-himself-in-front-of-his-children-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पत्नी से झगड़कर बच्चों के सामने युवक ने फंदा लगाकर दी जान, मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पत्नी से झगड़कर बच्चों के सामने युवक ने फंदा लगाकर दी जान, मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:09 PM IST
विज्ञापन
युवक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
चकेरी थानाक्षेत्र के विराट नगर में रविवार को खाना देरी से बनने पर पत्नी से झगड़कर युवक ने बच्चों के सामने फंदे से लटककर जान दे दी। बच्चे खिड़की से शोर मचाकर चीखते चिल्लाते रहे लेकिन उसने कदम उठा लिया। जान देने से पहले युवक का दो बार फंदा टूट गया। इससे वह जमीन पर नीचे जा गिरा। लेकिन तीसरी बार में उसने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भेज दिया।
मूलरूप से बांदा के थाना जसपुरा के ग्राम मवई घाट निवासी अशोक सिंह (41) विराट नगर में किराए पर रहते थे। परिवार में पत्नी विश्वमोहिनी और दो बच्चे हैं। अशोक के पिता देवराज ने बताया कि वह कांट्रैक्टर लाइन में काम करते थे। रविवार दोपहर बहू गेहूं धूप में फैला रही थी। इसके चलते खाना बनने में देरी होने पर बेटे अशोक से झगड़ा हो गया। झगड़ा होने पर उसने आत्महत्या करने की धमकी दी और कमरे में दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया। इसके बाद बच्चों ने खिड़की को धक्का देकर खोल लिया और उन लोगों के सामने रस्सी से फंदा डालकर लटकने की कोशिश की लेकिन फंदा टूट गया। इसके बाद दोबारा कोशिश में भी यही हाल हुआ। तीसरी बार के प्रयास में युवक की जान चली गई। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़े के कारण युवक ने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
मूलरूप से बांदा के थाना जसपुरा के ग्राम मवई घाट निवासी अशोक सिंह (41) विराट नगर में किराए पर रहते थे। परिवार में पत्नी विश्वमोहिनी और दो बच्चे हैं। अशोक के पिता देवराज ने बताया कि वह कांट्रैक्टर लाइन में काम करते थे। रविवार दोपहर बहू गेहूं धूप में फैला रही थी। इसके चलते खाना बनने में देरी होने पर बेटे अशोक से झगड़ा हो गया। झगड़ा होने पर उसने आत्महत्या करने की धमकी दी और कमरे में दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया। इसके बाद बच्चों ने खिड़की को धक्का देकर खोल लिया और उन लोगों के सामने रस्सी से फंदा डालकर लटकने की कोशिश की लेकिन फंदा टूट गया। इसके बाद दोबारा कोशिश में भी यही हाल हुआ। तीसरी बार के प्रयास में युवक की जान चली गई। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़े के कारण युवक ने खुदकुशी की है। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन