{"_id":"69557d06c7ae02ae130aa96d","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-142757-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: रोडवेज बस की टक्कर से खंती में पलटी मिनी बस, बाल-बाल बचे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: रोडवेज बस की टक्कर से खंती में पलटी मिनी बस, बाल-बाल बचे यात्री
विज्ञापन
फोटो-34- घटना के बाद दही-मोहनलालगंज मार्ग पर तौरा गांव के पास पलटी मिनी बस। संवाद
विज्ञापन
बिछिया। उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर तौरा गांव के पास बुधवार शाम करीब चार बजे बगल से निकल रही रोडवेज बस की टक्कर लगने से मिनी बस सड़क किनारे खंती में पलट गई। 30 सीट वाली मिनी बस में हादसे के वक्त 60 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस धीरे होने के बाद पलटी और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। किशोरी के बेहोश होने पर कुछ देर भर्ती करना पड़ा। हादसे के दौरान कई यात्रियों का सामान चोरी हो गया।
शहर के आईबीपी चौराहे से 60 सवारियां लेकर मिनी बस बुधवार शाम मौरावां जा रही थी। दही-मोहनलालगंज मार्ग पर तौरा गांव के पास पुरवा की ओर से आ रही रोडवेज बस को चालक ने अचानक मोड़ा। इससे मिनी बस में साइड से टक्कर लगी और वह सड़क से उतरकर खंती में पलट गई। घटना से यात्री सहम गए लेकिन किसी को चोट नहीं आई। बस में बैठी सिकंदपुर सरोसी गांव की संगीता (17) बेहोश हो गई। वह छोटे भाई के साथ ननिहाल तौरा जा रही थी।
यात्रियों ने यूपी-112 पर सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से संगीता को बिछिया सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। घटना के दौरान भवानीखेड़ा गांव निवासी दिव्यांग यात्री हंसराज का मोबाइल, अकोहरी निवासी कौशल का बैग चोरी हो गया। कौशल अमृतसर में काम करते हैं, वह अपने घर जा रहे थे।
पुरवा कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि बस पलटी थी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था। एक किशोरी बेहोश हुई थी। उसका उपचार कराकर छुट्टी करा दी गई।
Trending Videos
शहर के आईबीपी चौराहे से 60 सवारियां लेकर मिनी बस बुधवार शाम मौरावां जा रही थी। दही-मोहनलालगंज मार्ग पर तौरा गांव के पास पुरवा की ओर से आ रही रोडवेज बस को चालक ने अचानक मोड़ा। इससे मिनी बस में साइड से टक्कर लगी और वह सड़क से उतरकर खंती में पलट गई। घटना से यात्री सहम गए लेकिन किसी को चोट नहीं आई। बस में बैठी सिकंदपुर सरोसी गांव की संगीता (17) बेहोश हो गई। वह छोटे भाई के साथ ननिहाल तौरा जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों ने यूपी-112 पर सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से संगीता को बिछिया सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। घटना के दौरान भवानीखेड़ा गांव निवासी दिव्यांग यात्री हंसराज का मोबाइल, अकोहरी निवासी कौशल का बैग चोरी हो गया। कौशल अमृतसर में काम करते हैं, वह अपने घर जा रहे थे।
पुरवा कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि बस पलटी थी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था। एक किशोरी बेहोश हुई थी। उसका उपचार कराकर छुट्टी करा दी गई।
