UP Big News: SIT करेगी जहरीली कफ सिरप मामले की जांच, काशी में दर्शन के सात दलाल अरेस्ट; पढ़ें आज की बड़ी खबरें
हम आपके समक्ष दिनभर के महत्वपूर्ण समाचार लेकर आए हैं। यूपी में जहरीली कफ सिरप मामले की जांच आईजी के नेतृत्व में गठित होने वाली राज्य स्तरीय एसआईटी करेगी। उधर, वाराणसी में दर्शन के दलालों के खिलाफ पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्रवाई की, दशाश्वमेध पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आइए, यहां सोमवार की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालें।
विस्तार
यूपी में जहरीली कफ सिरप मामले की जांच आईजी के नेतृत्व में गठित होने वाली राज्य स्तरीय एसआईटी करेगी। उधर, वाराणसी में दर्शन के दलालों के खिलाफ पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्रवाई की, दशाश्वमेध पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में बैठे कानपुर निवासी अनूप पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पढ़ें यूपी की सोमवार की बड़ी खबरें-
एसआईटी करेगी जहरीली कफ सिरप मामले की जांच
यूपी में जहरीली कफ सिरप मामले की जांच आईजी के नेतृत्व में गठित होने वाली राज्य स्तरीय एसआईटी करेगी। कफ सिरप से मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ये जानकारी सोमवार को यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने दी। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर-
काशी में दर्शन के सात दलाल अरेस्ट...एक मुस्लिम भी
वाराणसी में दर्शन के दलालों के खिलाफ पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्रवाई की। दशाश्वमेध पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर धनउगाही करते थे। मनमाना दाम न देने पर भक्तों से दुर्व्यवहार भी किया जाता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह एक्शन लिया है। इसमें नाै लोगों की टीम लगी थी। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर-
अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में बैठे यात्री की हार्ट अटैक से मौत
अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में बैठे कानपुर निवासी अनूप पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह निजी कंपनी में फाइनेंस एग्जीक्यूटिव थे। फ्लाइटें निरस्त होने के कारण उनकी पत्नी व बच्चे बंगलूरू से टैक्सी के जरिये कानपुर पहुंचे। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर-
भगवान बांके बिहारी की मूर्ति से विवाह करने वाली पिंकी शर्मा की कहानी
बदायूं के इस्लामनगर ब्लॉक क्षेत्र के गांव ब्योर कासिमाबाद निवासी पिंकी शर्मा ने बांके बिहारी की मूर्ति से विवाह रचाया। शनिवार को धूमधाम से बरात निकाली गई। घरवालों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पिंकी का विवाह बांके बिहारी की मूर्ति से कराया। दुल्हन बनी पिंकी ने कहा कि बांके बिहारी से विवाह करने के बाद उनका जीवन बदल गया है। उन्होंने वृंदावन में रहने की इच्छा जताई है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर-
पश्चिमी यूपी में ठंडी हवा का कहर, तापमान फिसला-दिनभर चली शीत लहर
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में महसूस होने लगा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव रहा। धूप तेज निकली, लेकिन हवा की 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ने ठंड को हावी रखा। लोगों ने दिन निकलते ही सर्द हवाओं का असर महसूस किया। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर-