UP: सरसावा एयरपोर्ट पर अखिलेश की ‘साइड मीटिंग’ का वीडियो वायरल, सियासत गरमाई
सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और पूर्व विधायक मनोज चौधरी की ‘साइड मीटिंग’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट पर हुई धीमी बातचीत को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। मामले में अभी तक किसी पक्ष का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
विस्तार
सहारनपुर जनपद के सरसावा एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व विधायक मनोज चौधरी के बीच हुई 'साइड मीटिंग' ने राजनीतिक चर्चाओं को तेज कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज चौधरी, एयरपोर्ट पहुंचते ही अखिलेश यादव का हाथ पकड़कर उन्हें किनारे ले जाते हैं और कुछ देर तक धीमी आवाज में बातचीत करते दिखाई देते हैं।
शादियों में शिरकत कर लौट रहे थे अखिलेश यादव
रविवार को अखिलेश यादव सहारनपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने तीन अलग-अलग शादियों में पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसी कार्यक्रम से लौटते समय एयरपोर्ट पर यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जो वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया।
यह भी पढ़ें: Meerut: हापुड़ अड्डा पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश, निगम टीम और व्यापारियों में नोकझोंक, एक की तबीयत बिगड़ी
बातचीत को राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा
वायरल वीडियो में अखिलेश यादव से हाथ पकड़कर बातचीत करने वाले व्यक्ति को सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र से जुड़े पूर्व विधायक मनोज चौधरी बताया जा रहा है। एयरपोर्ट पर हुई यह निजी बातचीत किस मुद्दे पर हुई। इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया, लेकिन इसे भविष्य की संभावित रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
किसी भी पक्ष ने नहीं दिया बयान
वीडियो पर चर्चा बढ़ने के बावजूद न तो समाजवादी पार्टी और न ही मनोज चौधरी की ओर से कोई टिप्पणी की गई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।